Bokaro News : त्योहार में सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Bokaro News : सियालजोरी थाना परिसर में रामनवमी, ईद व सरहुल को लेकर शांति समिति की बैठक, माहौल बिगाड़ने वाले गाना बजाने पर संबंधित लोग बख्शे नहीं जायेंगे

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 28, 2025 10:50 PM

तलगड़िया, सियालजोरी थाना परिसर में शुक्रवार को रामनवमी, ईद व सरहुल को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी मनीष कुमार ने की. मुख्य रूप से एसडीएम चास प्रांजल ढांडा, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह, बीडीओ चास प्रदीप कुमार, सीओ चंदनकियारी मौजूद थे. एसडीओ प्रांजल ढांडा ने सभी को सौहार्दपूर्ण वातावरण व आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने को कहा. कहा कि जुलूस व त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने वाले गाना बजाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. डीजे में भड़काऊ गाना नहीं बजाना है.

जुलूस में ड्रोन कैमरा से की जायेगी निगरानी

चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि जुलूस में ड्रोन कैमरा से निगरानी की जायेगी. आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी भी त्योहार में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस भी तैयारी में लगी हुई है. उन्होंने सभी सदस्यों को सभी त्योहार के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने को कहा, ताकि कहीं भी किसी भी तरह का कोई अप्रिय घटना ना हो. किसी को भी अपने स्तर से किसी प्रकार का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी, जो पूर्व निर्धारित रूट है उसी में सभी जुलूस निकालेगा. यदि किसी कमेटी को जुलूस निकालना है, तो एसडीएम को आवेदन दें.

चास-तलगड़िया मुख्य पथ पर नो इंट्री लागू करने की मांग की

सदस्यों ने चास-तलगड़िया मुख्य पथ पर नो इंट्री को लागू करने की मांग की. पूर्व एसडीएम ने नो एंट्री लगाया था, जिसका आज भी बोर्ड लगा हुआ है. लेकिन पालन नहीं किया जा रहा है. इस पर एसडीएम व अधिकारी ने आश्वासन देते हुए लागू करने की बातें कही.

ये थे मौजूद

मौके पर मुखिया संतोष रवनी, प्रदीप तुरी, पंसस रफीक आलम अंसारी, पूर्व मखिया खोदानवाज अंसारी, राधेश्याम सिंह, समाजसेवी खुश मोहम्मद अंसारी, झामुमो नेमचांद महतो, जेपी महतो, जीतून अंसारी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जहांगीर अंसारी, संजय महथा, होलिका देवी, मिथलेश महतो, सदर सुकुल मोहम्मद अंसारी, पार्वती महतो, संजय कुंभकार आदि उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है