Bokaro News : रांची राजधानी एक्सप्रेस पर पुरुलिया में पत्थरबाजी, शीशे टूटे

Bokaro News : आद्रा रेल मंडल में राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी से यात्रियों अफरा-तफरी मच गयी, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 23, 2025 11:06 PM

बोकारो, आद्रा रेल मंडल में राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी से यात्रियों अफरा-तफरी मच गयी, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या- 20840) शनिवार की सुबह करीब आठ बजे बोकारो से गुजरी, तो कोटशिला स्टेशन से पहले उस पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया. इससे खिड़की के शीशे टूट गये. आरपीएफ बोकारो के ओसी संतोष कुमार ने बताया कि यह घटना पुरुलिया जिले के डमरु घुटू स्टेशन की है. उक्त सूचना उक्त ट्रेन से सफर कर रहे बोकारो के प्रभात रंजन ने प्रभात खबर को दी. सनद रहे कि 22823 अप भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच पर बीते सोमवार की रात बोकारो रेलवे स्टेशन से आगे फर्स्ट एसी कोच पर पथराव हुआ था. उस दौरान भी उसका शीशा चटका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है