Bokaro News : पानी-पानी हो गयी स्टील सिटी, चास की कई कॉलोनियां जलमग्न
Bokaro News : बोकाराे में बारिश का व्यापक असर, गरगा डैम का जल स्तर बढ़ा, दो गेट खोले गये, बाजारों व सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकले लोग.
बोकारो, बोकारो में शुक्रवार से शुरू हुई बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा. कभी रुक-रुक कर, तो कभी झमाझम बारिश होती रही. बोकारो-चास सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शनिवार को स्थिति थोड़ी और विकट हो गयी. दामोदर व गरगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी किनारे के लोगों को अलर्ट किया गया है. गरगा डैम में पानी कम करने के लिये दो गेट खोले गये हैं. डैम का फाटक खुलने के कारण चास व आसपास के कई क्षेत्रों में गरगा नदी में बने कॉजवे के ऊपर से पानी बह रहा है. बोकारो के सिटी सेंटर में जल जमाव सहित चास की कई कॉलोनियों जलमग्न हो गयी. लगातार बारिश के कारण बाजारों व सड़कों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. जरूरत पड़ने पर ही घरों से लोग निकले.
घरों व क्वार्टरों में घुसा पानी
चास के कुछ कॉलोनियों सहित सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाकों में बारिश से स्थिति विकट हो गयी है. चास के कई घरों व बोकारो के कई क्वार्टरों में पानी घुस गया है. चास में कई कॉलोनियों की सड़क पर जलजमाव हो गया है. चास सहित ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. कई स्थानों पर पेड़ गिर गया है.
डैम का जलस्तर तीन इंच कम करने के लिए खोले गये गेट
बोकारो में कल रात से हो रही लगातार बारिश के कारण गरगा डैम का जलस्तर बढ़ कर खतरे के निशान के आस-पास पहुंच गया है. डैम में 7.68 पानी खतरे का निशान होता है. दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण डैम का जलस्तर शनिवार को 7.65 तक पहुंच गया. डैम का जलस्तर तीन इंच कम करने के लिये दो फाटक खोला गया. बताया गया कि तब तक जलस्तर सामान्य नहीं होता, तब तक फाटक खुला रहेगा. बारिश कम हाेगी ताे फाटक बंद किया जायेगा.वाहन चालकों को हो रही परेशानी
लगातार बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जलजमाव हो गया है. दो पहिया वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़क के गड्ढों में पानी जम गया है. आवागमन में भी दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ा.बाजार में कम पहुंचे खरीदार, कई दुकानों में नहीं हुई बोहनी
सुबह से शाम तक सिटी सेंटर सेक्टर चार सहित कई नजदीकी बाजार में लोगों का आवागमन कम दिखा. कई दुकानदारों ने कहा कि बारिश का असर बाजार पर भी पड़ा. खरीदारी करने वालों की संख्या कम देखी गयी. आलम यह रहा कि कई दुकानों में बोहनी तक नहीं हुई. सिटी सेंटर सेक्टर चार, दुंदीबाग बाजार, मेन रोड चास, बाइपास चास सहित बोकारो-चास के मुख्य बाजारों सहित छोटे-छोटे बाजाराें व वहां के व्यवसाय पर भी इसका असर पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
