Bokaro News : मांगों को लेकर इस्पात व ठेका कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Bokaro News : बोले मजदूर : मजदूरों ने कहा कि पूरी ईमानदारी और मेहनत से उत्पादन करने के बावजूद आर्थिक और मानसिक शोषण झेलनी पड़ती है.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 22, 2025 10:32 PM

बोकारो, जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से प्लांट में चलाये जा रहे जनजागरण कार्यक्रम के तहत शॉप्स एंड फाउंड्री में काम करने वाले इस्पात कर्मियों और ठेका कर्मियों ने फाइव स्टोर के सामने शनिवार को प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश प्रर्दशन किया. मजदूरों ने कहा कि पूरी ईमानदारी और मेहनत से उत्पादन करने के बावजूद आर्थिक और मानसिक शोषण झेलनी पड़ती है. सेफ्टी बूट, दस्ताना ,वैल्डिंग एप्रोन, साबुन, हेलमेट, मांगने पर गेट पास रोकने की धमकी मिलती है. साथ ही असुरक्षित काम करने से मना करने पर प्रताड़ित किया जाता है. अध्यक्षता विभागीय नेता आरआर सोरेन व संचालन संयुक्त महामंत्री एनके सिंह ने किया. महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन विभिन्न मांगों को जल्द पूरा करें अन्यथा जनजागरण कार्यक्रम के बाद हड़ताल का नोटिस देकर प्लांट का चक्का जाम भी किया जा सकता है. मौके पर संयुक्त महामंत्री एनके सिंह, अनिल कुमार, एसके सिंह, आर आर सोरेन, धीरेंद्र मांझी, एसके टूडू, जेएल चौधरी, एडब्लूए अंसारी, रौशन कुमार, बिनोद कुमार, सुरेश प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है