Bokaro News : रामरुद्र विद्यालय में राज्य स्तरीय कबड्डी अंडर 19 बालक का प्रशिक्षण शिविर शुरू
Bokaro News : प्रदेश के विभिन्न जिले के खिलाड़ी तैयारी में जुटे, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 12 खिलाड़ियों का होगा चयन.
चास, 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल कबड्डी प्रतियोगिता में झारखंड की दमदार उपस्थिति सुनिश्चित करने की दिशा में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. जिला रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, चास में अंडर 19 बालक वर्ग कबड्डी टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. मंगलवार से 16 दिसंबर तक चलने वाले इस शिविर में विभिन्न जिले के चयनित 24 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार किये जा रहे हैं. शिविर की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार ने खिलाड़ियों को खेल किट प्रदान कर की. डॉ. कुमार ने कहा यह प्रशिक्षण शिविर हमारे जिले के खेल इतिहास में एक नया अध्याय को जोड़ता है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के सहयोग से आयोजित यह शिविर खिलाड़ियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करेगा और राष्ट्रीय खेलों की चुनौतियों के लिए तैयार करेगा. कहा कि खेल युवाओं को केवल शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक, सामाजिक और नैतिक दृष्टि से भी समृद्ध बनाते हैं. शिविर में प्रशिक्षण कार्यक्रम, संसाधन, मार्गदर्शन एवं मॉनिटरिंग की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए 12 खिलाड़ियों का होगा अंतिम चयन
16 दिसंबर को शिविर के समापन पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन, फिटनेस और तकनीकी दक्षता का मूल्यांकन कर 12 खिलाड़ियों का अंतिम चयन किया जाएगा. ये खिलाड़ी हरियाणा के पानीपत में आयोजित होने वाली 69 वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल कबड्डी प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. शिविर में प्रशिक्षण की कमान अनुभवी प्रशिक्षक सीताराम रजक एवं बलराम संभाल रहे हैं. दोनों प्रशिक्षकों ने कहा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में टीम की सफलता रणनीति, गति, संतुलन और मानसिक दृढ़ता पर निर्भर करती है. शिविर के सफल संचालन की जिम्मेदारी शिविर समन्वयक डॉ रवि भूषण निभा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
