Bokaro News : जीवन में ऊर्जा का सकारात्मक प्रवाह उत्पन्न करता है खेल : संदीप शिंदे
Bokaro News : जीजीपीएस बोकारो में वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित, विद्यार्थियाें ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा.
बोकारो, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद समारोह ‘स्पर्धा 2025-26’ का आयोजन किया गया. इसमें प्री-नर्सरी से तृतीय कक्षा तक के बच्चों विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि संदीप शिंदे-असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट, विशिष्ट अतिथि दीपिका सिंह, मेडिकल डायरेक्टर-संजीव नेत्रालय, बारी को-ऑपरेटिव व संजय कुमार पांडे, जनरल मैनेजर-टर्बो ब्लोअर स्टेशन (टीबीएस) की उपस्थित थे. मुख्य अतिथि संदीप शिंदे ने कहा कि खेल जीवन में ऊर्जा का सकारात्मक प्रवाह उत्पन्न करता हैं. उन्होंने विजेताओं को पदक व प्रमाणपत्र दिया. विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि खेल सिर्फ गतिविधि नहीं, यह जीवन का शिल्प है. जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा कि खेल छात्रों की स्वाभाविक ऊर्जा को अनुशासन व उत्कृष्टता की दिशा प्रदान करते हैं. सचिव एसपी सिंह ने कहा कि खेल किसी राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला हैं. बच्चों ने ब्रस्टिंग द बैलून, 100 मी व 200 मी. दौड़, रैबिट रेस, स्पून-मॉर्बल रेस, मटका रेस, बैलेंसिंग रेस व मैथेमेटिकल रेस जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया. जूडो, एरोबिक्स व आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. अभिभावकों के लिए लेमन–स्पून रेस हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
