Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट में विशेष ग्रेड मैंगनीज-बोरॉन स्टील विकसित

Bokaro News : मेक इन इंडिया अभियान के तहत स्वदेशी नवाचार के साथ भारतीय कृषि सेक्टर को मिलेगी शक्ति, औद्योगिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए बोकारो स्टील की पहल व सेल में अपनी तरह का पहला नवाचार-विशेष रूप से कृषि मशीनरी के अनुप्रयोगों के लिए डिजाइन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | October 29, 2025 10:55 PM

बोकारो, भारत के कृषि और औद्योगिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की इकाई बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) ने एक विशेष 28एमएनबी5 (28MnB5) ग्रेड मैंगनीज-बोरॉन (एमएन-बी) स्टील विकसित कर एक बड़ी सफलता हासिल की है, जो सेल में अपनी तरह का पहला नवाचार-विशेष रूप से कृषि मशीनरी के अनुप्रयोगों के लिए डिजाइन किया गया है. बीएसएल लंबे समय से रेल, रक्षा, जहाज निर्माण व वाइट गुड्स सेक्टर के लिए उच्च गुणवत्ता वाले स्टील का उत्पादन करता रहा है.

कृषि उपकरणों को मजबूत, अधिक टिकाऊ व मेक इन इंडिया

बीएसएल ने अब घरेलू कृषि क्षेत्र को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की ओर अपनी कदम बढ़ाया है. यह नवप्रवर्तन सिर्फ स्टील उत्पादन के बारे में नहीं है, यह ग्रामीण भारत की रीढ़ को मजबूत करने के बारे में है. बीएसएल का नया एमएन-बी स्टील कृषि उपकरणों को मजबूत, अधिक टिकाऊ व मेक इन इंडिया का एक सफल उदाहरण है. नव विकसित 28एमएनबी5 ग्रेड स्टील उच्च शक्ति, कठोरता व प्रतिरोध का एक शक्तिशाली संयोजन प्रदान करता है, जो कृषि कार्यों में उच्चतम मानकों का प्रदर्शन सुनिश्चित करता है.

28एमएनबी5 ग्रेड स्टील का 60,000 टन से अधिक की आपूर्ति

मध्यम कार्बन, मैंगनीज, बोरान और क्रोमियम के अपने अद्वितीय धातु कर्म संतुलन के साथ यह प्लॉशर, कल्टीवेटर ब्लेड, डिस्क हैरो, फावड़े और खुदाई करने वाले पंजे जैसे उपकरण, जो निरंतर तनाव व प्रतिरोध प्रभाव का सामना करते हैं, उनके उत्पादन के लिए आदर्श स्टील है. बीएसएल अभी तक नव विकसित 28एमएनबी5 ग्रेड स्टील का 60,000 टन से अधिक की आपूर्ति कर चुका है, जिसका उत्पादन प्रति वर्ष 80,000 टन तक पहुंचने का अनुमान है. नवाचार ने बीएसएल के लिए नये बाजार के अवसर खोले हैं,

आयातित सामग्रियों पर निर्भरता कम, किसानों को बनाया सशक्त

नवाचार ने बीएसएल में आयातित सामग्रियों पर निर्भरता कम की है. बेहतर घरेलू समाधानों के साथ किसानों को सशक्त बनाया है. यह विकास बीएसएल के विस्तारित उत्पाद पोर्टफोलियो में एक नया आयाम जोड़ता है, जो युद्धपोत-ग्रेड स्टील (डीएमआर-249ए) , सौर अनुप्रयोगों के स्टील से लेकर खाद्यान्न साइलो तक के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय क्षेत्रों में सेवा प्रदान करता है. ऐसे प्रत्येक नवाचार के साथ बीएसएल प्रौद्योगिकी, गुणवत्ता व राष्ट्र-निर्माण में प्रतिबद्धता के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को मूर्त रूप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है