Bokaro News : मीडिया टैलेंट के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों के वक्ता की होगी खोज : गजेंद्र सिंह

Bokaro News : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल अध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता, बोकारो हवाई अड्डा को शीघ्र शुरू की मांग.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 28, 2025 11:10 PM

बोकारो, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बोकारो सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात की. श्री सिंह ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में मीडिया टैलेंट खोज के जरिये ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को तलाशा जायेगा. जो प्रतिभाशाली वक्ता हैं, उन प्रतिभाओं का चयन राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया पैनल व प्रवक्ताओं की नियुक्ति में की जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पर लोगों का भरोसा कायम है. पार्टी की नीति समाज के अंतिम वर्ग को प्रभावित करती है. इसलिए अंतिम स्तर तक टैलेंट हंट चलाया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि समाज के निचले स्तर से प्रवक्ता व मीडिया पैनल बनने से समाज की असली बात सामने आयेगी. अतिक्रमण के सवाल का जवाब देते हुए बोकारो कांग्रेस अध्यक्ष जवाहर लाल महथा ने कहा कि बोकारो को अतिक्रमण मुक्त करते हुए हवाई अड्डा यथा शीघ्र शुरू किया जाये, क्योंकि जनता की यह पुरानी मांग रही है. प्रेस वार्ता में मनोज कुमार, अशोक मिश्रा, जमील अख्तर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीतेश भारद्वाज, शैलेंद्र राय, नेहा यादव, पूनम कुमारी, रीता देवी, आशा सिंह, प्रेम राय, सुधीर जायसवाल, राजा मुखर्जी, मजीद अंसारी, राजीव सिंह, असीम शर्मा, सुनील शर्मा, त्रिवेणी माहथा, शोएब हसन व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है