Bokaro News : ठेकाकर्मियों की समस्याओं का निदान करना प्राथमिकता : महामंत्री
Bokaro News : झारखंड स्टील वर्कर्स यूनियन की बैठक, दर्जनों कर्मचारियों व ठेका कर्मियों ने यूनियन की सदस्यता ली.
बोकारो, सेक्टर नौ स्थित आवासीय कार्यालय में झारखंड स्टील वर्कर्स यूनियन की बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता महामंत्री अजय सिंह व संचालन संयुक्त महामंत्री दीपक कैवर्त ने किया. महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि झारखंड स्टील वर्कर्स यूनियन आपकी समस्याओं को लेकर बोकारो से दिल्ली तक संघर्ष करेगी. यूनियन आपकी आशा व विश्वास पर लगातार खरे उतरी हैं. आपकी हर समस्या में आपके साथ खड़ी है. महामंत्री ने कहा कि ठेकेदार को किसी भी ठेकाकर्मी का पैसा वापस नहीं करने दिया जायेगा. सुरक्षा से संबंधित किसी भी तरह का कोताही नहीं बरती जायेगी. ठेकेदार बदल जाये, लेकिन ठेकाकर्मी किसी भी हाल में नहीं बदलेगा. ठेकाकर्मी को डरा धमका के काम करवाना बंद होगा. मेडिकल जांच के नाम पर ठेकाकर्मियों का शोषण नहीं होने दिया जायेगा. इससे पूर्व बैठक में बीएसएल सीसीएस के दर्जनों सेल कर्मचारी व ठेका कर्मियों ने झारखंड स्टेट वर्कर्स यूनियन की सदस्यता ग्रहण की. श्री सिंह ने सभी को स्वागत किया. मौके पर विल्सन गुड़िया, अजीत, मशीन शॉप के साथी सीताराम महतो, संतोष महतो, जल प्रबंधन विभाग से अर्जित मुखर्जी व ट्रैफिक विभाग से साहनी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
