Bokaro News : संगठन बनने से समाज मजबूत व सशक्त होगा : बाटुल

Bokaro News : झारखंड प्रजापति कुमार महासंघ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चास स्थित दीपांजलि सभागार में हुई. झारखंड के 14 जिले के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में डॉ आंबेडकर को किया गया नमन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 14, 2025 11:26 PM

चास, झारखंड प्रजापति कुमार महासंघ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सोमवार को चास स्थित दीपांजलि सभागार में हुई. डॉ आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि कर बैठक शुरू की गयी. मुख्य अतिथि बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल एवं झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति थे. पूर्व विधायक श्री महतो ने कहा कि सभी को मिलकर जिला, प्रखंड व ग्राम कमेटी का संगठन बनाना होगा. संगठन बनने से समाज मजबूत और सशक्त होगा.

मजबूती के साथ जुटे रहें सदस्य

श्रीचंद्र प्रजापति ने कहा कि संगठन कभी समाप्त नहीं होता है लोग आते हैं और जाते हैं संगठन में शिथिलता होती हैं हम सभी को मजबूती के साथ लगे रहना है. तभी झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ नया इतिहास लिखेगा. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण प्रजापति व संचालन प्रदेश महामंत्री ईश्वर चंद्र प्रजापति ने किया. बैठक में झारखंड के 14 जिला के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

लिये गये कई निर्णय

पांच प्रमंडल में प्रदेश के पदाधिकारी को प्रवास जिला अध्यक्ष के तय तिथि के अनुसार करने व माटी कला बोर्ड को लेकर प्रखंड व जिले में एक साथ एक ही दिन धरना देने का निर्णय लिया गया.

इन्होंने किया संबोधित

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र पंडित, पूर्व माटी कला बोर्ड सदस्य गंगाधर प्रजापति ,प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पंडित, प्रदेश संगठन मंत्री पप्पू पंडित, प्रदेश मंत्री लक्ष्मण पंडित, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय प्रजापति, प्रदेश प्रवक्ता विक्रम महतो व अन्य ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन चास प्रखंड अध्यक्ष दीनबंधु महतो ने किया.

ये थे मौजूद

मौके पर धनबाद जिला अध्यक्ष मोहन कुंभकार, गोपाल पंडित, प्रसादी पंडित, सुरेश, विशेश्वर महतो, देवधारी पंडित, राजेश, सोनू, तेतर प्रजापति, दीपक पंडित, रामस्वरूप पंडित, पिंटू पंडित, राधा विनोद प्रजापति, सरोज प्रजापति, शेखर कुमार प्रजापति, गौतम पंडित, नरेंद्र प्रजापति प्रमोद पंडित सहित विभिन्न जिले के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है