Bokaro News : शहीद भगत सिंह की विचारधारा आज भी प्रासंगिक
Bokaro News : शहादत दिवस पर जगह जगह याद गये शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव, कार्यक्रम आयोजित कर दी गयी श्रद्धांजलि
पेटरवार, जिले में रविवार को जगह-जगह शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का शहादत दिवस मनाया गया. वक्ताओं ने कहा कि शहीद भगत सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक है. युवा वर्ग को उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए. भाकपा माले ने पेटरवार न्यू स्टैंड में तीनों शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भाकपा माले पेटरवार प्रखंड का पांचवां सम्मलेन का आयोजन किया गया.
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य स्थायी कमेटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि तीनों शहीद देश के हर किसान, मजदूरों व युवाओं के दिलों में जिंदा है. कॉरपोरेट फासीवादी के दौर में भगत सिंह के विचार अभी और ज्यादा प्रासंगिक है. सम्मेलन की अध्यक्षता पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने की. इनमें दुर्गा सिंह, राज केवट, बहादुर नायक, शंभू महतो, सुनीता उर्फ लुधिया देवी, शीला देवी शामिल हैं. निवर्तमान सचिव पंचानन मंडल ने दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा कि पेटरवार किसान-मजदूरों के आंदोलन का गढ़ रहा है. गैरमजरूआ भूमि व मनरेगा में रोजगार की गारंटी के सवाल पर आंदोलन तेज किया जायेगा. कृषि कानून व लेबर कोड के जरिये किसान मजदूरों के अधिकारों पर हमला किया जा रहा है.इन्होंने किया संबोधित
सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र को बैजनाथ सिंह, मकसूद आलम, धनेश्वर महतो, परमेश्वर सिंह, शिवचरण मांझी, मणिराम मांझी, खूबलाल नायक, रणजीत साव, देवेंद्र महतो, ज्ञान सिंह, दिल्लू सिंह, कामेश्वर गिरी, अर्जुन महतो, मनसू सिंह, जागेश्वर रजवार, जगेश्वर मोहाली, गुजर सिंह, जीतन केव, कुंती देवी, सुशीला देवी आदि नेताओं ने संबोधित किया.17 सदस्यीय कमेटी का गठन
सम्मेलन के माध्यम से एक 17 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. पंचानन मंडल सर्वसम्मति से प्रखंड सचिव निर्वाचित हुए. सम्मेलन के माध्यम से 20 मई को श्रमिक संगठनों की ओर से आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल और 22 से 24 अप्रैल को बोकारो में आयोजित राज्य सम्मलेन को सफल बनाने का अपील की गयी.पतकी पंचायत के मिर्जापुर गांव में दी गयी श्रद्धांजलि
पेटरवार, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत के मिर्जापुर गांव में तेनुघाट विस्थापीत संघ के अध्यक्ष उमाचरण रजवार की अध्यक्षता में भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम झंडोतोलन के बाद एक मिनट मौन रख कर भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. शहीदे आजम के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में टेकलाल रजवार, गणपत ठाकुर, जगदेव ठाकुर, इंद्र रजवार, अरविंद रजवार, उपेंद्र केवट, संदीप रवानी, पवन कुमार, रवि शंकर कुमार आदि उपस्थित थे.ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा ने आयाेजित की संकल्प सभा
बोकारो, ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा, बोकारो के बैनर तले सेक्टर-9 भगत सिंह चौक में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर संकल्प सभा आयोजित की गयी. उपस्थित लोगों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार ने की. सभा को एटक के रामश्रय प्रसाद सिंह, एचएमएस के राजेंद्र सिंह, सीटू के आरके गोरांई, एक्टू के देवदीप सिंह दिवाकर, एआईयूटीयूसी के मोहन चौधरी सहित शशिकांत सिन्हा, जितेंद्र कुमार, आईडी प्रसाद, आर एन सिंह ने संबोधित किया. मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.बाटबिनोर में मनाया गया शहादत दिवस
तलगड़िया, बाटबिनोर पंचायत में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर व ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु का शहादत दिवस मनाया गया. इनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. दुर्योति घोष, भारत राय, राजू रजवार, ज्योतिलाल महतो ने शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता परमेश्वर दास वैष्णव व संचालन राजू राजवार ने किया. मौके पर डाॅ गोपाल महतो, भरत राय, दीपक चटर्जी, खुशबू कुमारी, भजन सरकार, जटल कुंभकार, गणेश गोराई, सुबोध रजवार, मनोरंजन दास, बिनोद दास, गौतम महतो, गुलाब महतो, रोहित राय, सबिता कुमारी, तारा कुमारी आदि लोग मोजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
