Bokaro News : संघर्ष, सेवा व त्याग के प्रतीक थे समरेश सिंह : अमर बाउरी
Bokaro News : चंदनकियारी के बोरियाडीह व कोड़िया में मनायी गयी पूर्व मंत्री समरेश सिंह की पुण्यतिथि, दादा के जीवन और विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया.
चंदनकियारी, चंदनकियारी के बोरियाडीह व कोड़िया में सोमवार को समरेश सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी. बोरियाडीह स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि वनांचल आंदोलन के प्रणेता समरेश सिंह के संघर्ष और नेतृत्व के कारण ही क्षेत्र को एक नयी पहचान और सम्मान मिल पाया. दादा आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन चंदनकियारी की जनता के दिलों में दादा हमेशा जीवंत रहेंगे. समरेश सिंह का जीवन संघर्ष, सेवा और त्याग का प्रतीक थे. श्री बाउरी ने कहा कि दादा ने झारखंड के वनांचल क्षेत्रों के अधिकार, सम्मान और विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. समरेश सिंह के संघर्ष को याद करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि दादा ने हमेशा जनता की बातों को प्राथमिकता दी और विपरीत परिस्थितियों में भी आम लोगों के हक की लड़ाई लड़ते रहे. उनका व्यक्तित्व ऐसा था जिसने लोगों में नेतृत्व, स्वाभिमान और न्याय के प्रति विश्वास जगाया. वहीं कोड़िया में भी दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. उपस्थित लोगों ने दादा के जीवन और विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. मौके पर जयदेव राय, देवाशीष सिंह, बिनोद गोराई समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
