Bokaro News : सेल : नवंबर में रिटेल बिक्री में उल्लेखनीय 69 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज

Bokaro News : देश में टीएमटी बार्स की सबसे बड़ी विक्रेता के रूप में भी उभरा सेल, वृद्धि विभिन्न उत्पाद श्रेणियों और वितरण चैनलों में उल्लेखनीय प्रदर्शन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 13, 2025 8:56 PM

बोकारो, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने नवंबर 2025 में बिक्री में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 27 प्रतिशत वृद्धि हासिल की. नवंबर में रिटेल बिक्री में उल्लेखनीय 69 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई और यह 0.14 मिलियन टन (एमटी) रही, जबकि पिछले वर्ष इसी माह में यह 0.084 एमटी थी. यह वृद्धि विभिन्न उत्पाद श्रेणियों और वितरण चैनलों में उल्लेखनीय प्रदर्शन से संभव हुई, जिनमें घरेलू सेलएबल स्टील, रोड डिस्पैच और वेयरहाउस से डोर डिलीवरी शामिल हैं. इस माह सेल देश में टीएमटी बार्स की सबसे बड़ी विक्रेता के रूप में भी उभरा.

अप्रैल-नवंबर के दौरान बिक्री में दर्ज की मजबूत वृद्धि

सेल ने अप्रैल-नवंबर 2025 की अवधि में मजबूत समग्र प्रदर्शन दर्ज किया, जिसमें कुल 12.7 एमटी बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 11.1 एमटी की तुलना में 14% की वृद्धि है. यह सुदृढ़ प्रदर्शन एक मजबूत बिक्री रणनीति और बाजार में सेल टीम के निरंतर प्रयासों से संभव हुआ और कंपनी ने विभिन्न वैश्विक व्यापारनीति अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक तनावों से उत्पन्न मांग में अस्थिरता सहित वैश्विक मूल्य दबाव चुनौतियों के बावजूद ये प्रदर्शन हासिल किया. सेल का यह सुदृढ़ प्रदर्शन एक मजबूत बिक्री रणनीति और बाज़ार में सेल टीम के निरंतर प्रयासों से संभव हुआ.

सेल की ग्राहक-केंद्रित प्रयास, बाजार नेतृत्व व परिचालन उत्कृष्टता

कंपनी को इस दौरान वैश्विक मूल्य दबावों और वैश्विक व्यापार नीति की अनिश्चितताओं व भू-राजनीतिक तनावों से उत्पन्न मांग अस्थिरता जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. अप्रैल-नवंबर 2025 के दौरान रिटेल चैनल बिक्री भी काफी मजबूत रही, जो 0.97 एमटी रही और पिछले वर्ष की इसी अवधि के 0.86 एमटी की तुलना में 13 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की. कंपनी ने यह भी जोड़ा कि यह वृद्धि चल रहे राष्ट्रव्यापी ब्रांड प्रचार अभियानों से समर्थित है. ये परिणाम चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिस्थितियों में सेल की ग्राहक-केंद्रित प्रयासों, बाजार नेतृत्व और परिचालन उत्कृष्टता को प्रदर्शित करते हैं, जो विभिन्न खंडों में निरंतर वृद्धि सुनिश्चित करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है