Bokaro News : सेल ने मजबूत परिचालन व वित्तीय प्रदर्शन किया दर्ज
Bokaro News : वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही के वित्तीय परिणाम घोषित, टैक्स चुकाने के बाद लाभ में लगभग 32 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि हुई.
बोकारो, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी महारत्न कंपनी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही (30 सितंबर 2025 को समाप्त) के लिए अपने मजबूत वित्तीय परिणामों की घोषणा की. कंपनी ने इस अवधि में उत्कृष्ट परिचालन के साथ-साथ बेहतर लाभप्रदता का प्रदर्शन किया. क्रूड स्टील का उत्पादन 95 लाख टन बना रहा. खुदरा और अन्य उपभोक्ताओं तक बेहतर पहुंच के कारण बिक्री की मात्रा में 16.7% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गयी. मूल्य निर्धारण के चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद विक्रय मात्रा की बढ़ोतरी ने प्रचालन से कारोबार को ₹52,600 करोड़ के पार पहुंचाया.
कंपनी का कुल ऋण घटकर ₹26,427 करोड़ हुआ
परिचालन दक्षता और लागत अनुकूलन के कारण टैक्स चुकाने के बाद लाभ में लगभग 32 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि हुई. कंपनी का कुल ऋण घटकर ₹26,427 करोड़ हो गया, जो मार्च 2023 के स्तर तक पहुँचने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही का यह प्रदर्शन परिचालन (ऑपरेशनल) और वित्तीय दोनों ही पैमानों पर सेल की उत्कृष्टता की निरंतरता को पुष्ट करता है. लगातार उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए उच्च क्षमता का उपयोग सफलतापूर्वक बनाए रखा है. वैश्विक इस्पात बाजारों में व्याप्त उतार-चढ़ाव के बावजूद हमारे अडिग इस्पाती संकल्प और सामूहिक प्रयासों के बल पर, हमने विक्रय मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है. इसके अतिरिक्त, कंपनी द्वारा दक्षता सुधार (एफिशिएंसी) और लागत युक्तीकरण (कॉस्ट रेशनलाइजेशन) की दिशा में किए गए ठोस प्रयासों ने इस मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को हासिल करने में निर्णायक भूमिका निभाई है. भारत के निम्न-कार्बन अर्थव्यवस्था की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सेल इस महत्वपूर्ण परिवर्तन में सक्रिय रूप से योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही, कंपनी स्थायी लाभप्रदता सुनिश्चित करने के लिए अपने परिकल्पित विस्तार की योजना को उत्पाद विविधीकरण, ग्राहक-केंद्रित रणनीतियों, डिजिटलीकरण और निरंतर प्रयासों जैसे पूरक स्तंभों पर आधारित कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
