Bokaro News : स्वावलंबी बन सुरक्षा व स्वच्छता का संदेश दे रही बोकारो की आधी आबादी

Bokaro News : महिला समिति बोकारो करती है स्वावलंबन केंद्र का संचालन, बोकारो इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए दस्ताने बनाती हैं महिलाएं.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 25, 2025 11:26 PM

बोकारो, स्वावलंबन उद्योग केंद्र के माध्यम से बोकारो में आधी आबादी स्वावलंबी बन सुरक्षा व स्वच्छता का संदेश दे रही है. केंद्र का संचालन महिला समिति बोकारो कर रही है, जो ग्रामीण महिलाओं को उनके कौशल को निखारकर व स्थायी रोजगार के अवसर प्रदान करके सशक्त बनाने के लिए समर्पित हैं. स्वावलंबन उद्योग केंद्र सेक्टर चार महिला समिति का प्रमुख केंद्र है, जिसमें लगभग 80-85 कर्मचारी काम करते हैं. यहां बोकारो इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए दस्ताने बनाये जाते हैं. ये दस्ताने इस्पात कर्मियों की कार्यस्थल पर सुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी हैं. कर्मी दस्ताने का उपयोग काम के दौरान करते हैं.

सैनिटरी नैपकिन गांवों में होता है नि:शुल्क वितरित

महिला समिति ने आधी आबादी को सशक्त बनाने के लिए हुनर का सहारा लिया है. महिलाओं को सुरक्षा के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. केंद्र में महिलायें दस्ताने व सैनिटरी पैड तैयार करती हैं. दस्ताने बीएसएल लेता है. सैनिटरी नैपकिन गांवों में नि:शुल्क वितरित होते हैं. बीजीएच भी भेजा जाता है. दस्ताने व सैनिटरी नैपकिन की खरीद बोकारो स्टील प्रबंधन कर लेता है. जो रकम मिलती है, वह केंद्र में काम करने वाली महिलाओं को कार्य के अनुरूप बांटता है. यहां हर दिन 1000 जोड़ी दस्ताने व 100 सैनिटरी नैपकिन पैकेट तैयार होते है. दस्तानों का उपयोग बीएसएल के कर्मी व अधिकारी करते हैं.

कर्मियों का हितों का रखा जाता है ध्यान

महिला समिति बोकारो स्वावलंबन उद्योग केंद्र में कार्यरत सभी कर्मचारियों का हित का ध्यान रखती है. उन्हें होली, दीपावली सहित अन्य पर्व-त्योहार के मौके पर साड़ी, कंबल, राशन सामग्री, फूड पैकेट्स आदि प्रदान करती है. नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करती है. स्वावलंबन केंद्र में सैनिटरी केंद्र भी चलता है, जिससे कुछ वर्कर्स को रोजगार प्राप्त हुआ. महिला समिति की यह पहल बीएसएल सीएसआर विभाग के समर्थन से चलती है, जो हर साल इन केंद्रों के वर्कर्स के बच्चों को यूनिफॉर्म, किताबें, कॉपियां, जूते, बैग, स्वेटर व अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है