Bokaro News : सदर अस्पताल : एक दिन में सर्जन टीम ने की सात सर्जरी

Bokaro News : डॉ निशांत व डॉ सौरव एंड टीम ने बनाया रिकाॅर्ड, बोले सिविल सर्जन : स्वास्थ्य सेवा पर सरकार लाखों रुपये खर्च करती है. सही समय पर सही व्यक्ति तक लाभ मिल रहा है. हम लगातार और भी नये रिकाॅर्ड बनाने के लिए तैयार है.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 16, 2025 10:35 PM

बोकारो, सदर अस्पताल की सर्जन टीम ने एक दिन में सात सर्जरी कर रिकॉर्ड बनाया है. टीम में सर्जन डॉ निशांत कुमार, निश्चेतक डॉ सौरव सांख्यान, ऑपरेशन थियेटर सहायक शमीम अख्तर, अब्दुल व अन्य शामिल थे. सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद के लगातार निर्देश पर उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह ऑपरेशन थियेटर में टीम के साथ डटे रहे. टीम ने चार सिजेरियन डिलिवरी, एक हर्निया, एक हाइड्रोसील व एक पाइल्स का ऑपरेशन किया. सीएस डॉ प्रसाद के निर्देश पर टीम ने शनिवार की सुबह से लेकर देर रात तक सात सर्जरी की. सीएस ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा पर सरकार लाखों रुपये खर्च करती है. सही समय पर सही व्यक्ति तक लाभ मिल रहा है. हम लगातार और भी नये रिकाॅर्ड बनाने के लिए तैयार है. उपाधीक्षक डॉ सिंह ने कहा कि आम जनता को स्वास्थ्य सेवा में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. मौके पर चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है