Bokaro News : चार साल बाद लूटकांड का सामान बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Bokaro News : बालीडीह थाना क्षेत्र में 26 फरवरी 2021 को हुई थी घटना, बीपीसीएल बॉटलिंग प्लांट के घरेलू सिलिंडर लोड एक ट्रक को कार सवार अपराधियों ने लूट लिया था.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 11, 2025 10:01 PM

बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र के बालीडीह मोड़ के समीप 26 फरवरी 2021 को बीपीसीएल बॉटलिंग प्लांट के घरेलू सिलिंडर लोड एक ट्रक को कार सवार अपराधियों ने लूट लिया था. बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को सूचना मिली कि घटना में शामिल अपराधी रांची के चान्हो में छिपा है. श्री सिंह ने एक दल बनाया. दल ने छापेमारी कर लूट की घटना में शामिल अपराधी इरफान अंसारी को चान्हो से गिरफ्तार किया. साथ ही लूटा गया ट्रक व घरेलू सिलिंडर बरामद किया. पूछताछ के बाद इरफान को जेल भेज दिया गया. लूट की घटना को लेकर देवघर निवासी चुनमुन कुमार यादव ने 27 फरवरी 2021 को बालीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी इरफान पूर्व में चान्हो में ही गैस एजेंसी में कार्य करता था. इसके ही कहने पर अपराधियों ने लूटने की योजना बनायी और घटना को अंजाम दिया. घटना में शामिल इश्तेफाक अंसारी को पिइौरिया, बसीर अंसारी को ओरमांझी, आलम अंसारी को पतरातू, इमरान अंसारी को रामगढ, कलीम अंसारी को बडकाकाना, खुशबुद्दीन अंसारी को पतरातू, आसिफ अंसारी को ओरमांझी, बाबू ठाकुर को रामगढ़ से गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज दिया गया था. छापेमारी दल में पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, आरक्षी लालदेव मोची, राजेश कुमार पासवान, जीवा प्रसाद शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है