Bokaro News: बारिश से आलू की फसल प्रभावित, किसानों में मायूसी

Bokaro News: पेटरवार प्रखंड के विभिन्न गाँवों में इस वर्ष मोथा चक्रवात की तेज बारिश से किसानों के आलू का फसल बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. जिससे किसानों में मायूसी व्याप्त है.

By MAYANK TIWARI | November 8, 2025 11:50 PM

बोकारो जिला का पेटरवार एक कृषि प्रधान प्रखंड है. इस प्रखंड के विभिन्न गाँवों में ग्रामीणों की आजीविका का मुख्य पेशा कृषि है. यहां के किसान खरीफ, रवि और ग्रीष्म के मौसम सहित सालों भर खेती बारी में लगे रहते हैं. ज्येष्ठ की दोपहरिया की तेज गर्मी, सावन की मूसलाधार वृष्टि और पूस के कड़ाके की ठंड की परवाह किये बिना धान, मकई, सहित विभिन्न प्रकार के दलहन, तेलहन एवं साग सब्जी का उत्पादन करते हैं. पर अक्सर प्राकृतिक आपदा जैसे अति वृष्टि, अनावृष्टि, आंधी-तूफान व चक्रवात, पाला वृष्टि एवं विभिन्न कीट-पतंग व बिमारियों के प्रकोप से फसलें मारी जाती है. इसी कड़ी में इस वर्ष मोथा चक्रवात के मूसलाधार बारिश से किसानों के बारी में लगा हुआ आलू का फसल बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. किसान मौसम समझ कर ठीक आलू बारी में लगाये थे. कहीं -कहीं एक दो बार पटवन भी हुआ था कहीं पटवान नहीं भी हुआ था उसी समय मोथा चक्रवात की घनघोर बारिश कई दिनों तक हुई. जिससे आलू बारी में पानी जमा रहा. जिससे अधिकांश आलू सड़ गया. जो बच कर पौधा बना उसकी भी बुरी हाल है उसमें से कुछ मरना शुरू हो गया है. आलू जाड़े की फसल है नियम है कि आसमानी बारिश होता है तो प्रभावित हो जाता है. इस तरह इस वर्ष आलू का उत्पादन कम होने की आशंका से किसान मायुष हैं.

क्या कहते हैं किसान

पेटरवार प्रखंड के बांगा ग्राम निवासी सह किसान निर्मल कुमार महतो बताते हैं कि इस वर्ष 15 पैकेट आलू लगाये हैं. जिसमें 10 पैकेट लगाये आलू में आसमानी बारिश (मोथा चक्रवात) से बुरी तरह प्रभावित हो गया है. जिसमें इस वर्ष अपेक्षित उत्पादन नहीं हो पायेगा. 5 पैकेट बारिश के बाद लगाये हैं.

चरगी ग्राम निवासी किसान राधेश्याम राम बताते हैं कि ऊँची दर पर 6 पैकेट आलू लगाये हैं जिसमें बारिश के दुषप्रभाव से सही उत्पादन नहीं मिल पायेगा.

पेटरवार के चंद्रपूरा गांव निवासी महिला किसान सरिता देवी का कहना है कि इस वर्ष आलू का फसल बारिश के कारण प्रभावित हो गया है. कुछ आलू सड़ गया है जो आलू पौधा के रूप में उगा हुआ है उसमें बीमारी के वजह से मर रहा है. जो बचेगा उसमें सही रूप में आलू नहीं बैठेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है