Bokaro News : कार्यक्रम में समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान

Bokaro News : सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत चास प्रखंड के पुडरु व बाबूडीह पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 27, 2025 11:45 PM

पिंड्राजोरा, सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत गुरुवार को चास प्रखंड के पुंडरु व बाबूडीह पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खाद्य आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, महिला बाल एवं समाज कल्याण विभाग, स्वस्थ विभाग, पेयजल एवं कृषि पशुपालन विभाग का स्टाल लगाकर आमजनों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया गया. बाल विकास परियोजना चास ग्रामीण पर्यवेक्षिका रेणुलता की उपस्थिति में सेविका द्वारा गोद भराई और अन्नप्रासन कार्यक्रम किया गया. शिविर का निरीक्षण डीडीसी शताब्दी मजूमदार व प्रखंड विकास पदाधिकारी चास प्रदीप कुमार ने किया. सभी विभाग के कर्मचारियों को लोगों की समस्या सुनते हुए आवेदन लेकर सारी समस्याओं का निष्पादन करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में पुंडरु मुखिया सबीना खातून व बाबूडीह मुखिया सावित्री देवी ने प्रमाण पत्र व जेएसएलपीएल विभाग से चेक का वितरण किया. मौके पर असरुद्दीन अंसारी, संदीप तिवारी, गौतम माहथा, विनेश चंद्र महतो, पंसस सलीमा खातून, गंभीर महतो, कुसुम देवी, हाफिजुद्दीन अंसारी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है