Bokaro News : बीएसएल की क्वालिटी सर्किल टीमों ने एनसीक्यूसी में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Bokaro News : 39वें नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स-2025 में टीम बीएसएल किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, 601 प्रतिष्ठित संस्थाओं से 1,129 प्रतिनिधियों ने सहभागिता की, 2,209 क्वालिटी सर्किल केस स्टडी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 23, 2025 10:13 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) ने 39वें नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स (एनसीक्यूसी-2025) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नवाचार व सतत सुधार के प्रति अपनी सुदृढ़ प्रतिबद्धता को एक बार फिर स्थापित किया. चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ‘क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया’ (क्यूसीएफआइ) के तत्वावधान में 19 से 22 दिसंबर 2025 तक जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट-ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया. इसमें देश भर की 601 प्रतिष्ठित संस्थाओं से 1,129 प्रतिनिधियों ने सहभागिता की, जिनके द्वारा कुल 2,209 क्वालिटी सर्किल केस स्टडी प्रस्तुत की गईं. 125 क्वालिटी सर्किल टीमों द्वारा मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया. इसमें बीएसएल की 28 क्वालिटी सर्किल टीमों ने भाग लिया. सम्मेलन में बीएसएल की प्रतिभागी टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार अर्जित किये. गौरतलब है कि सम्मेलन में बिजनेस एक्सीलेंस विभाग की वरीय प्रबंधक सागरिका साहू को क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया द्वारा एनसीक्यूसी-2025 के लिए जूरी सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया था.

14 टीमों को पार एक्सीलेंस व तीन टीमों को श्रेष्ठ मॉडल पुरस्कार

14 टीमों को पार-एक्सीलेंस, 12 टीमों को एक्सीलेंस व दो टीमों को डिस्टिंग्विश्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इनमें से तीन टीमों को श्रेष्ठ मॉडल पुरस्कार मिला. पार एक्सीलेंस पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीमों में सिंटर प्लांट की टीम परख एवं विक्रांत, एसएमएस-2 एवं सीसीएस विभाग की टीम अचिंत्य व प्रज्ञान, एचएसएम की टीम जिज्ञासा, कैपिटल रिपेयर -इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम सेवांजलि, बीजीएच की टीम संजीवनी, एचएम-एम विभाग की टीम चिराग, कोक ओवन विभाग की टीम सागर एवं प्रगति, आई एंड ए विभाग की टीम प्रगति, सीआरएम-3 विभाग की टीम अंतर्ध्वनि, जनरल मेंटेनेंस-मैकेनिकल विभाग की टीम प्रगति मंडन व पीईबी विभाग की टीम वी. सराभाई शामिल रहीं.

इनको मिला एक्सीलेंस व डिस्टिंग्विश्ड पुरस्कार

एक्सीलेंस पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीमों में इटीएल विभाग की टीम संकल्प, डीएनडब्ल्यू विभाग की लीन सेफ्टी सर्किल टीम कल्पतरु, ट्रैफिक विभाग की टीम ट्रूपर्स, सीआरएम-1 एवं 2 विभाग की टीम एलक्यूसी, बीजीएच की टीम अपराजिता एवं एंजेल, एचआरसीएफ विभाग की टीम हिमालय, सीआरएम-3 विभाग की टीम प्रयास, डब्ल्यूएमडी विभाग की टीम मानसरोवर, ऑपरेशन गैरेज विभाग की टीम विकास, कोक ओवन विभाग की टीम स्पार्क व आरसीएल विभाग की टीम सतर्क को सम्मानित किया गया. एचआरसीएफ विभाग की टीम प्रयास व कोक ओवन विभाग की टीम छिन्नमस्ता को डिस्टिंग्विश्ड पुरस्कार मिला.

टीम हिमालय, संकल्प व वी सराभाई को मिला श्रेष्ठ मॉडल पुरस्कार

एचआरसीएफ विभाग की टीम हिमालय, इटीएल विभाग की टीम संकल्प व पीइबी विभाग की टीम वी सराभाई को श्रेष्ठ मॉडल पुरस्कार भी प्राप्त हुए. एनसीक्यूसी-2025 के दौरान बोकारो स्टील प्लांट की सहभागिता व समन्वय देवयानी चक्रवर्ती, वरीय प्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है