Bokaro News : 500 आवासों के ऊपर लगेगी पीवीसी पानी टंकी, पुरानी जलापूर्ति पाइप भी बदली जायेंगी

Bokaro News : बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य ने महाप्रबंधक सिविल को समस्याओं से कराया अवगत, मिला आश्वासन

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 11:50 PM

बोकारो, बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिओम व कार्यकारिणी सदस्य ऋषि कुमार ने महाप्रबंधक सिविल आरके पात्रो से मिलकर नगर सेवा के सिविल अनुभाग से जुड़े मुद्दों पर शीघ्र संज्ञान लेने की मांग की. प्रमुख मांगों में जर्जर सीमेंटेड पानी टंकी की जगह पीवीसी पानी टंकी लगाने, पानी टंकी से आवास के भीतर तक गये जलापूर्ति पाइपलाइन को बदलना शामिल था.

इसके अलावा सिविल अनुभाग से जुड़ी शिकायतों, सूचनाओं को साझा करने के लिए कॉल सेंटर बनाने की भी मांग की गयी. इस पर महाप्रबंधक श्री पात्रो ने प्रथम चरण में 500 आवासों के ऊपर पीवीसी पानी टंकी लगवाने के लिये सहमति दी. पुरानी जलापूर्ति पाइप लाइन बदलने के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया.

पुरानी हो गयी हैं पानी टंकी व पाइप

गौरतलब है कि बोकारो इस्पात संयंत्र के कार्मिकों के निवास के लिए विभिन्न सेक्टरों में आवासों का निर्माण 70 से लेकर 90 के दशक में किया गया था. प्रत्येक आवास 35-55 वर्ष पुरानी हो गयी है. निर्माण का अधिक वर्ष होने व समय पर अनुरक्षण नहीं होने के कारण महारत्ना और ग्रेट प्लेस टू वर्क की उपाधि प्राप्त कंपनी के कार्मिकों को आवासीय क्षेत्र में कई गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. प्रमुख समस्या सीमेंट से बने जर्जर पानी टंकी व स्थापना काल से लगे (जंग खाये व गंदगी से भरे ) जलापूर्ति पाइप लाइन है. उपरोक्त जर्जर पानी टंकी की जगह पीवीसी पानी टंकी लगाने, पुराने टंकियों की सफाई कराकर, टंकी के दीवारों पर सफाई की तिथि अंकित करवाने, टंकी सफाई का वार्षिक कैलेंडर बनवाने और पानी टंकी से लेकर आवासों के भीतर के सभी जलापूर्ति पाइप लाईन को बदलवाना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है