Bokaro News : सियालजोरी गांव के छह घरों से पांच लाख से अधिक की संपत्ति चोरी

Bokaro News : सियालजोरी थाना क्षेत्र के ढांगाडीह टोला की घटना, प्रतिमा विसर्जन कर लौटने पर ग्रामीणों को हुई जानकारी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 25, 2025 10:51 PM

तलगड़िया, सियालजोरी थाना क्षेत्र के सियालजोरी स्थित ढांगाडीह टोला में रविवार की रात को चोरों ने छह घरों से लगभग पांच लाख से अधिक के जेवरात सहित नगदी की चोरी कर ली. प्रतिमा विसर्जन करके घर लौटने के बाद ग्रामीणों को चोरी की जानकारी मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने सियालजोरी थाना को सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. चोरी से प्रभावित छह घरों के गृह स्वामियों से चोरी गये सामानों की जानकारी लिया.

भुक्तभोगियों ने दर्ज करायी प्राथमिकी

भुक्तभोगी शशिधर महतो, नकुल चंद्र महतो, विजय कुमार महतो, नारायण राय, दारा राय व घुंघुइरा राय ने सियालजोरी थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि मनसा पूजा का समय चल रहा है. ग्रामीण मां मनसा की प्रतिमा विसर्जन करने गये थे. इसी दौरान रात को चोरी की घटना घटी है. चोरों के संबंध में पता लगाया जा रहा है. जल्द ही मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

जरीडीह से सात रेल पोल चोरी

जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ से अरालडीह के बीच शुक्रवार की देर रात को रेलवे का 12 बिजली का पोल चोरी हो गया. इस मामले में विद्युत विभाग ने रविवार को मामला दर्ज कराया. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि जैनामोड़ सब स्टेशन से पथुरिया सब स्टेशन में विद्युत शक्ति उपकेंद्र को लेकर 33 केवी लाइन का कार्य कपीश पावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है