Bokaro News : उत्पाद विभाग : स्वीकृत पद 59, कार्यरत केवल चार, सिपाही व जमादार एक भी नहीं, फिर भी बेहतर प्रदर्शन
Bokaro News : शराब की अवैध भट्ठियों पर छापेमारी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लगातार चलाया जा रहा अभियान
बोकारो, जिले में अवैध शराब निर्माण, चुलाई व अवैध अड्डा के खिलाफ लगातार उत्पाद विभाग द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा है. उत्पाद विभाग कि बेबसी है कि चार अधिकारी (एक सहायक उत्पाद आयुक्त, एक निरीक्षक देव, दो अवर निरीक्षक) के सहारे जिले के नौ प्रखंड में अभियान चलाया जा रहा है.
स्वीकृत पद के अनुसार बोकारो जिला में एक सहायक उत्पाद आयुक्त, तीन इंस्पेक्टर, आठ सब-इंस्पेक्टर, सात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर व 40 कांस्टेबुल की पदस्थापना होनी है. जबकि बोकारो में एक सहायक उत्पाद आयुक्त, एक इंस्पेक्टर, दो सब-इंस्पेक्टर की तैनाती की गयी है. इसके बाद भी उत्पाद विभाग ने लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. पिछले दो सत्र (2023-25) में 82 लोगों को अवैध शराब के धंधे में शामिल होने पर जेल भेजा गया है. जबकि 265 अभियुक्त फरार चल रहे है. पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है.अब तक हुई कार्रवाई
अवैध शराब अभियान के दौरान सत्र 2023-24 में 50 लोगों को जेल भेजा गया. 84 लोग पकड़ से बाहर है. सत्र 2024-25 में 32 लोगों को जेल भेजा गया. 181 अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सत्र 2023-24 में अवैध चुलाई शराब 4653 लीटर, अवैध जावा महुआ 44500 किलो, अवैध देशी शराब 56.60 लीटर, अवैध विदेशी शराब 15801.620 लीटर, बीयर 404.20 लीटर, स्प्रीट 2945 लीटर बरामद किया गया है. जबकि सत्र 2024-25 में अवैध चुलाई शराब 8523 लीटर, अवैध जावा महुआ 163630 किलो, अवैध देशी शराब 385.96 लीटर, अवैध विदेशी शराब 8364.593 लीटर, बीयर 926.12 लीटर, स्प्रीट 7645 लीटर बरामद किया गया है.बल की कमी होने के बाद भी हमारे अधिकारियों में उत्साह में कमी नहीं
बोकारो के सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. दर्जनों अड्डों का ध्वस्त किया गया है. बल की कमी होने के बाद भी हमारे अधिकारियों में उत्साह में कमी नहीं है. स्थानीय पुलिस का सहयोग समय-समय पर लिया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
