Bokaro News : प्रिय रंजन होंगे बोकारो स्टील प्लांट के नये निदेशक प्रभारी, बीके तिवारी की लेंगे जगह

Bokaro News : लोक उद्यम चयन बोर्ड ने की नाम की अनुशंसा, अभी सेल मुख्यालय में अधिशासी निदेशक (परिचालन) की निभा रहे जिम्मेदारी, वर्तमान डायरेक्टर इंचार्ज 31 अगस्त को हो रहे सेवानिवृत्त.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 22, 2025 11:34 PM

बोकारो, सेल मुख्यालय में अधिशासी निदेशक (परिचालन) प्रिय रंजन बोकारो स्टील प्लांट के अगले निदेशक प्रभारी होंगे. लोक उद्यम चयन बोर्ड ने उनके नाम की अनुशंसा की है. शुक्रवार को निदेशक प्रभारी के लिए आयोजित साक्षात्कार में 12 अधिकारियों ने भाग लिया. अंतत: प्रिय रंजन के नाम की अनुशंसा लोक उद्यम चयन बोर्ड ने की. वर्तमान डायरेक्टर इंचार्ज बीरेंद्र कुमार तिवारी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. बताते चलें कि बोकारो स्टील प्लांट सहित पूरे सेल में साक्षात्कार की तरफ अधिकारियों और कर्मचारियों की निगाहें थीं.

बीआइटी सिंदरी से पासआउट हैं प्रिय रंजन

प्रिय रंजन को सेल व इस्पात उद्योग में काम करने का 31 वर्ष का लंबा तकनीकी व प्रशासनिक अनुभव है. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीआइटी सिंदरी से की. वर्ष 1994 में सेल के इस्को इस्पात संयंत्र से अपनी सेवा की शुरुआत की. वह इस्को की स्टील मेल्टिंग शॉप व पीपीसी विभाग में पदस्थापित रहे. वर्ष 2016 में उप महाप्रबंधक के रूप में प्रोन्नत होकर वह अधिशासी निदेशक (संकार्य) के तकनीकी सहायक बने. 2017 में प्रिय रंजन का स्थानांतरण सेल मुख्यालय दिल्ली हुआ, जहां चेयरमैन सचिवालय में काम करते हुए विभिन्न भूमिकाओं में उन्होंने सेवाएं दीं. वर्ष 2024 में पदोन्नति पाकर वह सेल मुख्यालय में ही अधिशासी निदेशक (परिचालन) बन गये.

12 अधिकारी साक्षात्कार में हुए शामिल

बीएसएल के निदेशक प्रभारी पद के लिए साक्षात्कार शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरू हुआ. इसमें 12 वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. इनमें सेल, आरआइएनएल, मेकॉन व ओडिशा मिनरल डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड से जुड़े अधिकारी शामिल थे. साक्षात्कार अपराह्न तक चला. इसमें शामिल अधिकारियों में एस. सुब्बाराज, दीप्तेंदु घोष, संदीप कुमार कर, दिलीप कुमार मिश्रा, राकेश कुमार, मुन्ना प्रसाद सिंह, प्रिय रंजन, कोंथम सुधाकर, केवीएन आचार्युलु, शरत चंद्र चौधरी, वसुंधा चंद्र सुरतकल व बृजेश कुमार सिन्हा थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है