Bokaro News : अपनी जिम्मेदारियों की गंभीरता को समझें पुलिस अधिकारी : एसपी
Bokaro News : एसपी कार्यालय सभागार में हुई मासिक अपराध समीक्षा बैठक, गश्ती में सुस्ती बरतने वाले पर कार्रवाई की दी गयी चेतावनी
बोकारो, कैंप दो एसपी कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता एसपी मनोज स्वर्गियारी व संचालन सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने किया. एसपी ने कहा कि पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझे. महिलाओं व नाबालिग बच्चियों के साथ अपराध को लेकर विशेष सतर्क रहे. सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करे. चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाये. पेंडिंग केस को त्वरित गति से निष्पादित करें. गश्ती में सुस्ती बरतने वाले पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई तय होगी. शांतिपूर्ण होली के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई दी.
थाना आनेवाले आमलोगों से विनम्रता के साथ पेश आयें
एसपी ने कहा कि थाना आनेवाले आमलोगों से विनम्रता के साथ पेश आये. हाल के दिनों में टीम वर्क का बेहतरीन जोड़ दिखाई पड़ा. एक साथ चोरी की 45 बाइक की बरामदगी ने आमलोगों के बीच आपके भरोसा को मजबूत किया है. इस भरोसे को कायम रखें. साइबर क्राइम पर विशेष नजर रखे. परेशानी लेकर थाना आनेवाले आमलोगों को साइबर क्राइम से बचाने के लिए जागरूक भी करें. चोरी कांड के उद्भेदन के लिए पुराने चोंरो के साथ नये गिरोह के सदस्यों को भी रडार पर रखें. घटना के बाद मामले का त्वरित गति से निष्पादन करें.
ईद व रामनवमी को ले सभी थाना में शांति समिति की बैठक करे
एसपी ने कहा कि ईद व रामनवमी को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी थाना में शांति समिति की बैठक करे. जनता परेशान नहीं हो. इसका पूरा ध्यान रखें. थाना में लंबित हत्या, लूट, रंगदारी, चोरी, महिला, पोक्सो कांड से जुडे मामलों की समीक्षा हुई.
ये थे मौजूद
मौके पर बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, सीसीआर डीएसपी डॉ शकील आबिद शम्स, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, माराफारी इंस्पेक्टर आजाद खां, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, चीरा चास इंस्पेक्टर चंदन दूबे, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, यातायात इंस्पेक्टर आरके राणा, सेक्टर छह इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो सहित विभिन्न थाना के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
