Bokaro News : वेदांता इएसएल आर्चरी अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 21 पदक

Bokaro News : 16वीं राज्य स्तरीय व 42वीं एनटीपीसी सब-जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में झारखंड के तीरंदाजों का शानदार प्रदर्शन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 2, 2025 10:40 PM

बोकारो, वेदांता इएसएल आर्चरी अकादमी के तीरंदाजों ने इस महीने आयोजित दो प्रमुख प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए झारखंड व अकादमी को गौरवान्वित किया है. 16वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैंपियनशिप (14-17 नवंबर, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर) मे अकादमी के 12 खिलाड़ियों में से नौ खिलाड़ियों ने कुल 21 पदक जीते है. इनमें पांच स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक व 13 कांस्य पदक शामिल है. कुलदीप महतो को 4 स्वर्ण व 5 कांस्य, संदीप को 3 कांस्य, चित्रांजन टुडू को एक कांस्य, मेघनाथ को एक कांस्य, निरोज को एक कांस्य, निर्मल को एक कांस्य, डोली कुमारी को एक स्वर्ण, एक रजत, बानी मुंडा को एक रजत, कृतिका कुमारी को एक रजत, एक कांस्य मिला है.

खेल संस्कृति को विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : रवीश शर्मा

कुलदीप महतो ने 42वीं एनटीपीसी सब-जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप (22-30 नवंबर 2025, ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश) में 3 स्वर्ण पदक (20 मीटर, टीम व मिक्स टीम) जीते. इस उपलब्धि पर रवीश शर्मा-डिप्टी सीइओ व पूर्णकालिक निदेशक वेदांता इएसएल स्टील लिमिटेड ने कहा कि हमारे युवा खिलाड़ियों की यह सफलता उनकी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है. इएसएल झारखंड के प्रतिभावान युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण व अवसर प्रदान कर खेल जगत में आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. यह उपलब्धि झारखंड में मजबूत खेल संस्कृति विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है