Bokaro News : सेल के सेवानिवृत्त अधिकारियों के 11 माह के पर्क्स एरियर का भुगतान शुरू

Bokaro News : बीएसएल के 1000 पूर्व अधिकारियों को मिलेंगे करीब 10 करोड़ रुपये व सेल के 5000 रिटायर्ड अधिकारी लाभान्वित होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 11:25 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल से रिटायर हो चुके अधिकारियों के लिए खुशखबरी है. उनके 11 माह के बकाया पर्क्स एरियर का भुगतान बुधवार से शुरू हो गया. दुर्गापुर, भिलाई, राउरकेला, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट समेत अन्य यूनिटों में भी भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बोकारो स्टील प्लांट के 1000 सहित सेल के 5000 रिटायर्ड अधिकारी लाभान्वित होंगे. बीएसएल के 1000 पूर्व अधिकारियों के खाते में लगभग 10 करोड़ का भुगतान होगा.

बोसा के अध्यक्ष ने की थी भुगतान की मांग

सेफी के तत्कालीन महासचिव (2016) व बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) के अध्यक्ष एके सिंह ने गुरुवार को बताया कि बीएसएल-सेल के वैसे अधिकारी, जो 2008-09 के दौरान कार्यरत थे, उनकी ओर से कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू हुई है. 31 जनवरी 2025 को सेल कॉरपोरेट आफिस नयी दिल्ली की ओर से सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए 11 माह के पर्क्स के भुगतान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया था. बता दें कि पिछले दिनों दो दिवसीय बोकारो दौरे पर आये इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी व सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से मुलाकात कर बाेसा अध्यक्ष ने पर्क्स एरियर का भुगतान कराने की मांग की थी.

रिटायर्ड अधिकारियों में खुशी की लहर

भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने से बीएसएल सहित सेल के रिटायर्ड अधिकारियों में खुशी की लहर है. बोसा अध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि फरवरी 2016 में उन्होंने कैट से अधिकारियों के पक्ष में निर्णय लाया था. परिणामस्वरूप बीएसएल सहित सेल के विभिन्न इकाइयों ने 11 माह के पर्क्स एरियर्स के चरणबद्ध भुगतान की प्रक्रिया शुरू की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है