Bokaro News : चौकीदारों का जल्द होगा पासिंग आउट परेड : एसपी
Bokaro News : प्रभात इंपैक्ट : एसपी ने सेक्टर 12 पुलिस लाइन में जून से प्रशिक्षणरत 102 चौकीदारों से की मुलाकात.
बोकारो, सेक्टर 12 पुलिस लाइन में जून 2025 से प्रशिक्षणरत सभी 102 चौकीदारों का जल्द ही पासिंग आउट परेड होगा. सभी तैयारी की जा रही है. बुधवार को एसपी हरविंदर सिंह ने पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु चौकीदारों से मुलाकात कर यह बात कहीं. इस दौरान एसपी ने प्रशिक्षण अवधि के बारे में जानकारी ली. कहा कि आप सभी पुलिस प्रशासन का हिस्सा हैं. आपका प्रशिक्षण समाप्त हो चुका है. समीक्षा शुरू कर दी गयी है. जल्द ही कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पासिंग आउट परेड होगा. इसके बाद सभी को अपने कार्यस्थल पर योगदान के लिए विरमित कर दिया जायेगा. बता दें कि 19 नवंबर को प्रभात खबर के अंक में ‘102 चौकीदार कर रहे हैं पासिंग आउट का इंतजार’ शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी. इस पर एसपी ने संज्ञान लिया. एसपी श्री सिंह ने कहा कि अपने कार्यशैली से समाज में एक बेहतर छवि बनाये. बेहतर सेवा करें. जरूरतमदों का हमेशा ध्यान रखें. श्री सिंह ने सभी को प्रशिक्षण अवधि पूरा करने के लिए बधाई दी. मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, सार्जेट मेजर प्रणव कुमार, सार्जेंट मेजर जोय प्रभाकर, सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी, प्रशिक्षु महिला व पुरुष चौकीदार और जैप जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
