Bokaro News : एआइ साक्षर होकर ही चुनौतियों पर विजय संभव : प्रसून

Bokaro News : डीपीएस बोकारो के पूर्व छात्र व वर्ष 1993 में आइआइटी जेइइ में ऑल इंडिया रैंक 1 पाने वाले प्रसून कुमार झा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 15, 2025 9:43 PM

बोकारो, वर्ष 1993 में आइआइटी जेइइ में ऑल इंडिया रैंक 1 पाकर राष्ट्रीय स्तर पर इस्पात नगरी बोकारो का नाम रोशन करनेवाले डीपीएस बोकारो के पूर्ववर्ती छात्र प्रसून कुमार झा सोमवार को अपने विद्यालय पहुंचे. उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. मौजूदा परिस्थितियों के अनुरूप पढ़ाई के साथ-साथ जीवन की अन्य चुनौतियों पर विजय पाते हुए एक सफल नागरिक बनने की प्रेरणा दी. अतिथि व्याख्यानशाला के तहत शिक्षा का कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स- एआइ) के साथ समायोजन विषय पर प्रसून ने विद्यार्थियों को संबोधित किया. अमेरिकी कंपनी सीक आउट के प्रधान अभियंता (डेटा व एआइ) श्री झा ने शिक्षा के क्षेत्र में एआइ के बढ़ते प्रभाव पर चर्चा की. कहा कि बदलते समय के अनुसार हमें चलना होगा. श्री झा ने कहा कि आज एआइ ने एक तरफ जहां हमारे कार्यों को आसान बना दिया है, वहीं इसने रोजगार पर भी खतरा उत्पन्न किया है. ऐसे में ना केवल एआइ-साक्षरता जरूरी है, बल्कि इसमें निपुण होकर ही हम इससे उत्पन्न रोजगार संबंधी भविष्य की चुनौतियों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. केवल डिग्री ही काफी नहीं है. इस कड़ी में उन्होंने क्वांटम कम्प्यूटेन्सी, इन्क्रिप्शन, डिजिटल पब्लिसिटी आदि के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने विद्यार्थियों को इंटरनेट व तकनीक का इस्तेमाल सकारात्मक रूप से अपनी क्षमता और दक्षता की वृद्धि के लिए ही करने की प्रेरणा दी. इससे पहले प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने विद्यालय प्रांगण में प्रसून का स्वागत करते हुए बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है