Bokaro News : बेमियादी हड़ताल पर गये आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी
Bokaro News : अपनी मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में कर्मियों ने दिया धरना, चिकित्सा व्यवस्था चरमरायी
पेटरवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में राइडर सिक्योरिटी सर्विस लिमिटेड रांची के अधीन कार्यरत आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में कर्मियों ने मंगलवार को धरना दिया. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इधर हड़ताल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य स्वास्थ्य उपकेंद्रों में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी. कर्मियों ने कहा कि राइडर सिक्योरिटी लिमिटेड रांची की ओर से समझौता हुआ था. जिसमें कर्मचारियों के मानदेय राशि का भुगतान सही ढंग से नही किया गया है. कर्मियों ने कहा कि विगत आठ माह से कर्मियों को मानदेय राशि नही मिलने के कारण परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है. इस संबंध में कर्मियों ने छह सूत्री मांग पत्र के समर्थन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, उपायुक्त बोकारो और सिविल सर्जन बोकारो को हड़ताल पर जाने की सूचना दे दी है. कसमार, कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मी मंगलवार से हड़ताल पर चले गये. कसमार सीएचसी में सिविल सर्जन के नाम ज्ञापन सौंपकर हड़ताल पर जाने की लिखित सूचना दी. बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे हैं, लेकिन कुछ कर्मियों को आठ माह तो कुछ कर्मियों को पांच माह से मानदेय नहीं मिला है. घर परिवार चलाने में काफी परेशानी हो रही है. होली में भी मानदेय नहीं मिलने से सभी निराश हो गये. इस दौरान इमरजेंसी से लेकर ओपीडी की सेवा हड़ताल के कारण बाधित रही. मौके पर संतोष कुमार, राकेश कुमार, मनीष कुमार, राजू चटर्जी, नरेश महतो, नयनेन्दू शेखर मुखर्जी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
