Bokaro News : मांगों को लेकर आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन
Bokaro News : सात जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान, बोले वक्ता : कर्मचारियों की मांगों पर अविलंब ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन किया जायेगा.
बोकारो, सिविल सर्जन कैंप दो के समक्ष सोमवार को बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के बैनर तले आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही सात जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया. महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का पांच माह का बकाया मानदेय भुगतान नहीं किया गया है. मानदेय भुगतान कराने की जिम्मेवारी सिविल सर्जन की है. कर्मचारियों की मांगों पर अविलंब ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शन में विकास दास, अनिल कुमार सिंह, उदय प्रताप, सागर राम, रेखा देवी, झरना कुमारी, निर्धन, छोटू कुमार, गौरव कुमार, बबली कुमारी आदि शामिल थे.
दूंदीबाद दुकानदार कल्याण समिति की बैठक
बोकारो, दूंदीबाद दुकानदार कल्याण समिति की बैठक सोमवार को दूंदीबाद बाजार स्थित कार्यालय में हुई. महामंत्री हरिनंदन प्रसाद सिंह व निवारण प्रसाद महतो ने कहा कि सांसद ढुलू महतो की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय बैठक हो. पूर्व की बैठक की कार्रवाई का अवलोकन करते हुए उनमें सुधार करते हुए दुकानदारों को स्थायी किया जाये. इसका तीनों पक्षों के बीच एग्रीमेंट हो. मौके पर सर्वानंद सिंह, सत्यनारायण गुप्ता, कमल बरनवाल, नवल किशोर शाह, नवल गुप्ता, मनोज कुमार, कल्लू अंसारी, सत्येंद्र कुमार, दिनेश प्रसाद व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
