Bokaro News : बाइकों की टक्कर में एक जलकर राख, दो युवक घायल
Bokaro News : पिंड्राजोरा क्षेत्र के संथालडीह बीरटांड़ एनएच 32 में घटी घटना, दोनों बाइक सवार युवक हुए घायल.
पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा क्षेत्र के संथालडीह बीरटांड़ एनएच 32 में सोमवार के अपराह्न 3.30 बजे दो बाइकों की जोरदार टक्कर में एक बाइक में आग लग गयी. वही दोनों बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गये. सूचना पाकर पिंड्राजोरा पुलिस पहुंची व एक घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से दूसरी बाइक सवार को चास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार मेदनीपुर के गोदागुदर निवासी आनंद मैत्री (35 वर्ष) अपनी बाइक (डब्ल्यू बी 29 एफ 8428) से चास की ओर जा रहा था. वहीं संथालडीह गांव निवासी गुड्डू सिंह (30 वर्ष) अपनी बाइक से सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान दोनों बाइक में टक्कर हो गयी. इसमें आनंद की बाइक जल गयी. जलती हुई बाइक की बैटरी ब्लास्ट करने पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी.बाइक को टक्कर मारकर भाग रहा वैन पोल से टकराया
चंदनकियारी, चंदनकियारी बाइपास रोड शहीद चौक के समीप सोमवार को एक बाइक चालक को टक्कर मारकर भाग रहा स्कूल वैन बिजली पोल से टकरा गया. वैन स्कूल के बच्चों को लेने चंदनकियारी जा रहा था. घटना में वैन चालक करकटा गांव निवासी बादल राय (42 वर्ष) व बाइक चालक नारकेरा के रंगलाल महथा घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी चंदनकियारी में दाखिल कराया. पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है. हालांकि किसी ने भी मामला दर्ज नहीं कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
