Bokaro News : अब एआइ ढूंढ निकालेगा भवनों की दरारें, हादसे से पूर्व अलर्ट के जरिये समय पर हो सकेगी मरम्मत
Bokaro News : डीपीएस बोकारो के छात्रों का आविष्कार ‘इंफ्रादेव’ वर्ल्ड रोबोट ओलिंपियाड के नेशनल में शामिल.
बोकारो, डीपीएस बोकारो के 12वीं कक्षा के विद्यार्थी सर्वज्ञ सिंह व आदित्य कुमार भक्ता की जोड़ी ने एक ऐसा आविष्कार कर दिखाया है, जिसकी मदद से अब समय रहते भवनों में हर तरह की दरारों का पता चल सकेगा. साथ ही, भवन को दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही दुरुस्त कर जानमाल की भारी हानि को रोका जा सकेगा. यह सब होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से.
तकनीक और नवाचार के अपने इस अभिनव प्रोजेक्ट के जरिये सर्वज्ञ व आदित्य ने ‘इंफ्रादेव’वर्ल्ड रोबोट ओलिंपियाड (डब्ल्यूआरओ) इंडिया 2025 में सफलता पायी है. हरियाणा के फरीदाबाद स्थित मानव रचना विश्वविद्यालय में आयोजित रीजनल स्तर के ओलिंपियाड में शाबाशी बटोरने के बाद 5-6 सितंबर को हैदराबाद के जीएमआर एरिना में हो रहे नेशनल लेवल के ओलिंपियाड के लिए चयनित किया गया है.झारखंड से एकमात्र डीपीएस के प्रोजेक्ट का चयनसर्वज्ञ ने बताया कि सीनियर कैटेगरी में पूरे रीजन (दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड व बिहार) से केवल छह प्रोजेक्ट नेशनल के लिए चुने गये हैं. झारखंड से एकमात्र डीपीएस बोकारो के प्रोजेक्ट का चयन किया गया है.
ऐसे आया आइडिया, मूर्त रूप देने में लगे दो महीने
सर्वज्ञ और आदित्य ने बताया कि आये दिन अखबारों व टीवी न्यूज में इमारतों के गिरने, उनकी खराब क्वालिटी व खासकर पुल-पुलियों के गिरने की खबरें आती रहती हैं. इसमें एक तरफ जहां लाखों-करोड़ों रुपए की संपत्ति नष्ट होती है, वहीं असमय लोगों की जान भी चली जाती है. इसे देखते हुए उनके मन में यह आइडिया आया कि क्यों न कुछ ऐसी चीज बनाई जाए, जो इस तरह के हादसों के मूल कारण खोज ले. प्राचार्य डॉ एएस. गंगवार ने दोनों ही विद्यार्थियों को नेशनल के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए पूरी तन्मयता से परिश्रम कर विद्यालय व राज्य का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
