Bokaro News : एनएफसी नगालो की टीम बनी विजेता
Bokaro News : विश्वनाथ महतो फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, बोले मंत्री : युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा में अग्रसर करने में खेलों की भूमिका अहम.
पेटरवार, पेटरवार स्थित प्लस टू हाई स्कूल मैदान में आयोजित विश्वनाथ महतो फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया. इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि राज्य के पेयजल व स्वच्छता तथा उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बबीता देवी थे. दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की. फाइनल मैच एनएफसी नगालो और लुगु बुरु टीटीपीएस ललपनिया के बीच खेला गया. मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें एनएफसी नगालो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत हासिल की. मंत्री ने कहा कि खेल किसी भी समाज की ऊर्जा, एकता और अनुशासन का प्रतीक है. युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा में अग्रसर करने में खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण है. राज्य सरकार क्षेत्रीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने व ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को पहचान दिलाने के लिए निरंतर संकल्पित और प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट ने खेल भावना को मजबूत करने के साथ साथ क्षेत्र की उभरती युवा प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच भी प्रदान किया है. फाइनल मैच की शुरुआत से पहले टीम मंत्री बनाम टीम प्रशासन के बीच प्रदर्शनी मैच भी खेला गया. मंत्री ने इस मैच में हिस्सा लिया और मैदान के अंदर उत्कृष्ट खेल कौशल और ऊर्जा का प्रदर्शन किया. मौके पर पूर्व खिलाड़ियों और प्रदर्शनी मैच में शामिल खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. मंत्री ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए पेटरवार फुटबॉल एसोसिएशन, पेटरवार के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई भी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
