Bokaro News : सदर अस्पताल में नवजात शिशु सप्ताह मनाया गया
Bokaro News : सिविल सर्जन बोले : नवजात की सुरक्षा को लेकर परिवार के सदस्यों को जागरूक करें स्टाफ.
बोकारो, नवजात शिशु सप्ताह के अवसर पर सदर अस्पताल में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने की. सीएस डॉ प्रसाद ने बताया कि नवजात शिशु सुरक्षा हर स्पर्श, हर बार, हर शिशु पर ध्यान देने से होता है. स्टाफ नर्स नवजात की सुरक्षा के लिए परिवार के सदस्यों को क्या करना है और क्या नही करना है, इसे जरूर बतायें. नवजात बच्चे को छूने से पहले साबुन से हाथ धोने के बारे में बताये. सीएस ने कहा कि नवजात शिशु की देखभाल के लिए सहिया द्वारा गृह भ्रमण किया जा रहा है कि नहीं इसकी जानकारी सभी एएनएम को लेना चाहिए. उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह ने बताया कि नवजात शिशु के देखभाल से संबंधित जो भी जानकारी चिकित्सा पदाधिकारी से दी जाती है, उसका अनुपालन शत-प्रतिशत करें. परिवार को भी इसका अनुपालन करने के लिए निर्देशित करें. आरसीएच पदाधिकारी डॉ सेलिना टुडू ने इंफेक्शन प्रीवेंशन के बारे में बताया. कहा कि शिफ्ट बदलने के समय हैंड ऑवर के दौरान सही वार्तालाप का होना बहुत जरूरी है, यह आदत सभी स्टाफ नर्स बनाये. मौके पर सदर अस्पताल के सभी चिकित्सा पदाधिकारी, स्टाफ नर्स के साथ ज्योतिका कुमारी, उर्मिला कुमारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
