Bokaro News : बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में हॉट मेटल के उत्पादन का बना नया रिकॉर्ड

Bokaro News : पिछला दैनिक हॉट मेटल उत्पादन का रिकॉर्ड था 5627 टन, चार फर्नेस परिचालन से अब तक का सर्वश्रेष्ठ 17672 टन दैनिक का भी नया रिकॉर्ड

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 10:27 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के (बीएसएल) के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में मंगलवार को ब्लास्ट फर्नेस संख्या-02 से 5764 टन हॉट मेटल के उत्पादन का नया दैनिक रिकॉर्ड बना. पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 26 मार्च 2024 को 5627 टन हॉट मेटल उत्पादन का था. ब्लास्ट फर्नेस विभाग में चार फर्नेस परिचालन से अब तक का सर्वश्रेष्ठ 17672 टन दैनिक हॉट मेटल उत्पादन का भी नया रिकॉर्ड बना है. चार फर्नेस परिचालन से 17009 टन दैनिक हॉट मेटल उत्पादन का पिछला रिकॉर्ड 24 जनवरी 2025 को कायम हुआ था. इससे टीम बीएसएल उत्साहित है. चार फर्नेस परिचालन से जनवरी-25 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 468010 टन हॉट मेटल के उत्पादन का नया मासिक रिकॉर्ड बना था. जनवरी-25 में ब्लास्ट फर्नेस संख्या 01, 02 व 05 से अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक 109989 टन,141824 टन व 109923 टन हॉट मेटल का उत्पादन का नया मासिक रिकॉर्ड बना था.

उपलब्धि पर सभी सहयोगी विभागों व संविदा कर्मियों को दी बधाई

निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ बोकारो स्टील के शीर्ष प्रबंधन के मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) शौविक रॉय व उनकी समस्त टीम, सभी सहयोगी विभागों व संविदा कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है. श्री तिवारी टीम के साथ प्लांट पहुंचे और कर्मियों को मिठाई खिलायी.

नियोजन की मांग को लेकर मृत कर्मचारी आश्रित संघ ने की बैठक

बोकारो, नियोजन की मांग को लेकर बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ की साप्ताहिक बैठक बुधवार को टू टैंक गार्डेन में हुई. अध्यक्षता सनी देओल व संचालन शकील अहमद ने किया. वक्ताओं ने कहा कि बीएसएल की ओर से अप्रेंटिस के तहत आश्रित सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. इससे आश्रितों में आक्रोश व्याप्त है. कहा कि अगर प्रबंधन आने वाले दिनों में उनके नियोजन को लेकर कोई निर्णायक पहल नहीं करती है, तो आश्रित आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है