Bokaro News : शिक्षा में कोताही नहीं की जायेगी बर्दाशत : उमाकांत रजक
Bokaro News : चंदनकियारी विधायक ने किया राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय का निरीक्षण, कक्षा में कम रोशनी व मेनू के अनुसार एमडीएम नहीं मिलने पर जतायी नाराजगी.
पिंड्राजोरा, चास प्रखंड अंतर्गत राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय मिर्धा चास का औचक निरीक्षण शुक्रवार को चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने किया. विधायक ने कहा कि विद्यालय में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन करें. शिक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. विधायक श्री रजक ने एक से लेकर 10वीं तक सभी कक्षाओं में जाकर छात्रों से पढ़ाई व मध्याह्न भोजन की जानकारी ली. इस दौरान कक्षा छह में एक ही बल्ब जल रहा था. इस कारण कम रोशनी के सहारे पढ़ रहे बच्चों को देखकर विधायक ने शिक्षक को फटकार लगायी. वहीं कक्षा नौंवी के छात्रों द्वारा मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं मिलने की शिकायत मिली. यह सुनकर विधायक ने प्रधानाध्यापक अब्दुल काजिर समीरी को फटकार लगायी. उन्होंने कक्षा नौ व 10 के छात्र को कक्षा में सही तरीके से पोशाक नहीं पहनने को लेकर शिक्षकों पर नाराजगी जतायी. कहा कि शिक्षक को पढ़ाई के साथ- साथ बच्चों की गतिविधियों पर भी ध्यान रखना चाहिए. जिससे शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन का भी बच्चों में ज्ञान हो. विधायक श्री रजक ने कहा कि मध्याह्न भोजन के राशन सप्लायर करने वाले से भी पूछताछ की जायेगी. इस दौरान चास बीडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने भी छात्रों से शिक्षक द्वारा पढ़ाये जा रहे संबंधित विषय पर कई सवाल पूछे. मौके पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रकाश शर्मा, किरण चंद्र मांझी, राजकुमार महतो, मुखिया प्रतिनिधि बाबूलाल महतो सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
