Bokaro News : स्कूल के मुख्य द्वार पर तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान अवश्य लिखें : सिविल सर्जन
Bokaro News : सीएस कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, प्रखंड के बीइइओ, बीपीओ व बीआरपी को दिया जा रहा प्रशिक्षण.
बोकारो, कैंप दो सीएस कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान करने को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने किया. कहा कि शिक्षण संस्थान को तंबाकू मुक्त रखें. प्राचार्य व संचालन स्कूल के मुख्य द्वार पर तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का दीवार लेखन जरूर करायें. सिविल सर्जन ने कहा कि तंबाकू उत्पाद से विद्यार्थियों को दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलायें. समय-समय पर सेमिनार करें. तंबाकू उपयोग के गलत व सही की जानकारी दें. तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के गाइडलाइन का पूरी तरह शत-प्रतिशत पालन करें. जिला परामर्शी मो असलम ने प्रशिक्षण के सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि वित्तीय वर्ष में बोकारो जिला के सभी विद्यालय को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाना है. इसके लिए सभी प्रखंड के बीइइओ, बीपीओ व बीआरपी को प्रशिक्षित किया जा रहा है. मौके पर छोटेलाल दास सहित बीइइओ, बीपीओ व बीआरपी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
