Bokaro News: मुस्लिम समाज ने नौशाद और उसके परिवार का किया सामूहिक बहिष्कार
Bokaro News: पहलगाम हमले पर खुशी मनाने व पाकिस्तान और आतंकियों का समर्थन करने का मामला, बालीडीह थानांतर्गत मखदुमपुर हैसाबातु पूर्वी के मुखिया कार्यालय में बैठक कर लिया निर्णय.
बोकारो, पहलगाम हमले पर खुशी मनाने, पाकिस्तान व आतंकवादियों का समर्थन करनेवाले मो नौशाद और उसके परिवार का मुस्लिम समाज ने सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया है. गुरुवार को मखदुमपुर हैसाबातु पूर्वी के मुस्लिम समाज ने इस आशय की घोषणा की. मुखिया कार्यालय में समाज की हुई बैठक के बाद पत्रकारों को इसकी जानकारी दी गयी.
किसी भी सुख-दुख के आयोजन में साथ नहीं देंगे समाज के लोग
समाजसेवी मशकूर आलम सिद्दीकी ने कहा कि अब समाज के लोग किसी भी सुख-दुख के आयोजन में मो नौशाद के परिवार से कोई संबंध नहीं रखेंगे. समाज ने ऐसी मानसिकता रखने वाले नौशाद के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सिद्दीकी ने कहा कि हम सब इसकी निंदा करते हैं. इस हरकत से समाज दुखी व शर्मिंदा है. इस हरकत के चलते सामूहिक बहिष्कार करने का बड़ा फैसला लिया गया है. हम प्रशासन से चाहते हैं कि इसकी गहराई से जांच हो. क्या यह उसके मन की उपज है या इसके पीछे कोई काम कर रहा है. अगर जांच में दोषी पाया जाता है, तो कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
