Bokaro News : जल व वायु प्रदूषण पर रोकथाम के लिए पहल करे नगर निगम
Bokaro News : चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से मिला दामोदर बचाओ आंदोलन का प्रतिनिधिमंडल, विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत
चास, दामोदर बचाओ आंदोलन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार से मिला. पूर्व में दिये गये ज्ञापन के आलोक में की गयी करवाई व समाधान को लेकर जानकारी ली. सदस्यों ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जल व वायु प्रदूषण पर रोकथाम नहीं हो रहा है.
सीवरेज सिस्टम का डीपीआर बना रहे निगम
निगम क्षेत्र में नदियों को प्रदूषित एवं अतिक्रमण करना एनजीटी के नियमों का उल्लंघन और अपराध की श्रेणी में आता है. नियमों के अनुसार नदियों के 15 मीटर की दायरे में किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं होना चाहिए. नगर निगम की खुद की सीवरेज सिस्टम की व्यवस्था नहीं होने के कारण आवासीय कॉलोनी का गंदा पानी पूर्णत: गरगा नदी में गिराया जा रहा है, जिस कारण प्रदूषित जल उपयोग के लायक नहीं है और स्थिति दयनीय है. समिति नगर विकास सचिव एवं एनजीटी से संपर्क कर त्वरित करवाई करने की मांग करेगी. कहा कि एनएच 32 में डंप हो रहे कचरे को जला देने से चारों तरफ जहरीली धुंआ फैल रहा है. अपर नगर आयुक्त ने कहा की सीवरेज सिस्टम का डीपीआर बना रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में दामोदर बचाओ आंदोलन के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, विक्रम महतो, गोपाल साह,आशीष कुमार महतो सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
