Bokaro News : खैराचातर, सिंहपुर और हिसीम में 1900 से अधिक आवेदन हुए प्राप्त

Bokaro News : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मंईयां सम्मान और अबुआ आवास योजना में रही सबसे अधिक भागीदारी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 24, 2025 11:09 PM

कसमार, कसमार प्रखंड के खैराचातर, सिंहपुर और हिसीम पंचायतों में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित हुए. शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे व विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन जमा किए. तीनों पंचायतों में 1929 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 130 आवेदन ऑन-स्पॉट स्वीकृत किए गए. शिविरों में जाति, आवासीय व आय प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, पेंशन, मनरेगा, कृषि व पशुपालन विभाग से जुड़े आवेदनों की बहुलता देखने को मिली. सबसे अधिक आवेदन आवास (656), मनरेगा (141) तथा आवश्यक प्रमाणपत्र और पेंशन योजनाओं से जुड़े रहे. वहीं पशुपालन विभाग से 95 आवेदन, आंगनबाड़ी के अंतर्गत 19 आवेदन प्राप्त हुए. कुछ आवेदनों पर आगे जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने पर्यवेक्षक के रूप में शिविरों का निरीक्षण किया. साथ में प्रमुख नियोती कुमारी, बीडीओ नम्रता जोशी, सीओ नरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि शेरे आलम, थाना प्रभारी भजनलाल महतो, चिकित्सा प्रभारी डॉ नवाब सहित कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. बीडीओ नम्रता जोशी ने बताया कि शिविरों का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों के दरवाजे तक पहुंचना है और ऑन-द-स्पॉट समाधान सुनिश्चित करना है. सीओ नरेंद्र सिंह ने लोगों से सभी निर्धारित शिविरों में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. शिविरों में भी अधिक से अधिक लाभुकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर प्रशासन ने सभी पंचायत सचिवों और विभागीय कर्मियों को निर्देश दिए हैं. मौके पर संबंधित पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है