Bokaro News : विधायक ने असाध्य रोग से पीड़ितों के बीच अनुदान राशि का किया वितरण

Bokaro News : पांच लोगों के बीच बांटे 50-50 हजार रुपये के चेक, झारखंड सरकार गरीब, वंचित व पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 23, 2025 11:40 PM

बोकारो, सेक्टर तीन स्थित बोकारो विधायक के आवासीय कार्यालय में शनिवार को अनुदान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने मुख्यमंत्री अनुदान मद से असाध्य रोगों से पीड़ित पांच मरीजों व उनके परिजनों के बीच आर्थिक सहयोग के रूप में प्रति मरीज के बीच 50 हजार रुपये के चेक का वितरण किया. सहयोग प्राप्त करनेवालों में कैंसर पीड़ित डुमरजोर निवासी इसराइल अंसारी, सेक्टर नौ ए निवासी सरोज सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, मिनी देवी, सैलेश कुमार प्रभाकर शामिल हैं. विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि बीमारी सिर्फ मरीज को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार को भीतर तक तोड़ देती है. ऐसे समय में सरकार व जनप्रतिनिधियों का पहला दायित्व होता है कि ऐसे परिवार का हाथ थामें. उन्हें भरोसा दिलाये कि वे अकेले नहीं हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे बार-बार साबित किया है. झारखंड सरकार गरीब, वंचित व पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि (स्वास्थ्य) कुमार प्रभात रंजन सहित कार्यालय से जुडे दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है