Bokaro News : मिनी मैराथन ने दिया फिटनेस का संदेश, ऊर्जा व जोश का किया संचार

Bokaro News : खेल दिवस पर एंजेला आर्चरी सेंटर बोकारो का आयोजन, बोले सांसद : मैराथन से खिलाड़ियों में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा, आगे बढ़ने में करेगी मदद.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 30, 2025 12:01 AM

बोकारो, खेल दिवस पर एंजेला आर्चरी सेंटर बोकारो की ओर से शुक्रवार को आयोजित मिनी मैराथन-2025 ने बोकारो शहर में ना केवल फिटनेस का संदेश दिया, बल्कि ऊर्जा और जोश का संचार भी किया. शुक्रवार की सुबह सड़कों पर सैकड़ों धावक दौड़ते नजर आये, जिससे यह आयोजन शहर में एक उत्सव का रूप ले लिया. कार्यक्रम ने ना कवल स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा दिया, बल्कि सामूहिक एकता व सौहार्द का भी प्रतीक भी बना. मैराथन के आयोजन का केंद्र बिंदु था पुस्तकालय मैदान-सेक्टर पांच, जहां प्रतिभागियों व दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर था. सड़कों पर लोग हर कदम पर धावकों का उत्साह बढ़ा रहे थे. धावक जहां अपनी दौड़ पूरी करने के लिए संघर्ष कर रहे थे, वहीं दर्शक भी उत्साहवर्धन के लिए उमड़े हुए थे. सड़कों पर लोग हर कदम पर धावकों का उत्साह बढ़ा रहे थे. मुख्य अतिथि सांसद ढुलू महतो ने झंडा दिखा कर प्रतिभागियों को रवाना किया. विशिष्ट अतिथि आस्क फाइनेंशियल हब के डायरेक्टर डॉ. अर्णव बोस, सरबनी वेलफेयर की डायरेक्टर बैसाखी दास चौधरी, गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो, बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण व डीएसओ हेमलता थे. मुख्य अतिथि श्री महतो ने कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जो उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगी. उन्होंने आयोजन के लिए एंजेला सिंह की सरहाना की. डॉ अर्णव बोस ने कहा कि अगली बार के आयोजन में एंजेला आर्चरी सेंटर में मेरा योगदान दोगुना रहेगा.

चार कैटेगरी में किया गया आयाेजन

मैराथन चार कैटेगरी में आयोजित की गयी, जिसमें महिला, पुरुष, अंडर 15 बालक व बालिका वर्ग शामिल थे. मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने मेडल, नगद पुरस्कार व अंगवस्त्र देकर विजेताओं को सम्मानित किया. अलग-अलग आयु वर्ग व अलग-अलग वर्ग के लिये अलग-अलग दूरी तय की गयी थी. रास्ते में धावकाें को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिये आयोजन समिति की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी थी.

जिले में खेल के क्षेत्र में बड़े आयोजन करने की प्रेरणा मिलेगी. : एंजेला सिंह

एंजेला आर्चरी सेंटर की अध्यक्ष सह आयोजक अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज एंजेला सिंह ने कहा कि पहली बार हमलोगों ने मैराथन का आयोजन किया, जो सफल रहा. अगली बार इससे भी अच्छा आयोजन करेंगे. उन्होंने सहयोग करने वाले सभी को धन्यवाद दिया. कहा कि इसी तरह का सहयोग रहा तो बोकारो में खेल के क्षेत्र में बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करने की प्रेरणा मिलेगी.

राष्ट्रीय स्तर का मैराथन होगा आयोजित : अजय सिंह

पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अजय सिंह ने कहा कि आयोजन छोटा हो सकती है, लेकिन एंजेला सिंह की सोच बड़ी है. आने वाले समय में यहां पर राष्ट्रीय स्तर का मैराथन आयोजन किया जायेगा.

ये थे मौजूद

मौके पर आयोजन समिति के आरवी साहू, रमेश बाबू सिंह, रजनीश कश्यप, जगदीश पांडे, राम विनोद सिंह, मनोज चौधरी, बंकिम सिंह, अमन सिंह, राहुल गुप्ता, अभिजीत बनर्जी, एसके मलिक, रवि प्रसाद, सुशील कुमार, अभय, डॉ रमन प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है