Bokaro News : एमएफसी चंदनकियारी व भर्रा इलेवन सेमीफाइनल में

Bokaro News : 18 वां डीसी मेमोरियल आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट, एमएफसी चंदनकियारी के कर्मा किस्कू को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 7, 2025 10:14 PM

बोकारो, रॉयल फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित 18 वें डीसी मेमोरियल आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मैच खेले गये. प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर 8 ए ग्राउंड में खेले गये पहले मैच में एमएफसी चंदनकियारी की टीम ने कर्मा किस्कू के एकमात्र गोल की मदद से बीएससी तेनुघाट की टीम को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए एमएफसी चंदनकियारी के कर्मा किस्कू को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

एलबीएफसी बोकारो की टीम हुई पराजित

वहीं दूसरे खेले गये मैच में भर्रा इलेवन की टीम ने एलबीएफसी बोकारो की टीम को टाई ब्रेकर में 4 – 2 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें एक एक की बराबरी पर थीं. अंततः टाई ब्रेकर का सहारा लेना पड़ा. मैच में शानदार गोलरक्षण के लिए भर्रा इलेवन के गोलकीपर आकाश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. मैच का संचालन रेफरी निर्मल हांसदा, मनोज कुमार महतो, लक्ष्मण यादव एवं विनोद बोदरा ने किया. मौके पर बोकारो जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश रंजन, आयोजन सचिव अनिल कुमार, शंभू, मनोज प्रसाद, वीरु मुंडा, रामवृक्ष,मदन हांसदा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है