Bokaro News : समानता व न्याय के सिद्धांत पर चलने का दिया संदेश
Bokaro News : चास व सेक्टर दो गुरुद्वारा में मनाया गया गुरु तेग बहादुर का 350 वां शहीदी दिवस, विशेष कीर्तन और लंगर का आयोजन.
चास, सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर का 350 वां शहीदी दिवस मंगलवार को चास व सेक्टर दो गुरुद्वारा में श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया. विशेष कीर्तन और लंगर का आयोजन किया गया. चंडीगढ़ से आये विशेष जत्था भाई गुरविंदर सिंह ने शहादत पर अमृत वाणी से संगत को निहाल किया. गुरु तेग बहादुर के बताये समानता और न्याय के सिद्धांत पर चलने का संदेश दिया. कहा कि गुरु तेग बहादुर ने हिंदुओं के धार्मिक अधिकारों की रक्षा के खातिर अपना बलिदान दिया. गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बैराग मय कीर्तन गाया, उसके बाद स्थानीय जत्था भाई गुरप्रीत सिंह ने अपने कीर्तन से संगत को निहाल किया. गुरु गोविंद सिंह एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने गुरु तेग बहादुर को महान योद्धा, धर्म गुरु और देशभक्त बताया. बताया कि हिंदू धर्म की रक्षा के कारण उन्हें हिंद की चादर का सम्मान मिला, उनका जीवन हमें सिखाता है की सच्चाई और न्याय के लिए कभी पीछे नहीं हटना चाहिए. चास गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने कहा की गुरु तेग बहादुर का जीवन धर्म और मानवता के लिए एक सच्ची शहादत है. मौके पर सदस्य हरपाल सिंह, जसमीत सिंह, सतनाम सिंह,मनदीप सिंह,रविंद्र सिंह, साहेब सिंह,इंदरप्रीत सिंह,हरबंस सिंह,अमरजीत कौर, जसबीर कौर,राजवंत कौर, अमरजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, दविंदर सिंह उमेश सिंह, सतनाम सिंह, जसवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
