Bokaro News : शहीद गौरी शंकर सिंह का शहादत दिवस मना
Bokaro News : लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में हुए शहीद थे.
पिंड्राजोरा, शहीद गौरी शंकर सिंह का 11 वां शहादत दिवस सोमवार को उनके पैतृक गांव महुदा में मनाया गया. शहीद की आदमकद प्रतिमा पर पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी, सीआरपीएफ 26 बटालियन के कमांडेंट राजीव रंजन, धनबाद सांसद की पत्नी सावित्री देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय, थाना प्रभारी अभिषेक रंजन व सांसद प्रतिनिधि मुकेश राय अरविंद दुबे ने श्रद्धांजलि अर्पित की. श्री बाउरी ने कहा कि दुःख के साथ हमें गौरव का भी एहसास हो रहा है, क्योंकि आज के दिन ही इस माटी का लाल छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुआ था. इनका बड़ा भाई भी बीएसएफ में सेवा देकर देश की सुरक्षा कर रहा है. कमांडेंट राजीव रंजन ने कहा कि शहीद गौरी शंकर सिंह की शहादत बेकार नहीं जायेगी. उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपनी शहादत दी है. कार्यक्रम का संचालन भाजपा कुर्रा मंडल के पूर्व अध्यक्ष पंचानन महतो ने किया. श्रद्धांजलि देने वालों में शहीद के छोटे भाई गिरिधारी सिंह, भानु प्रताप सिंह, बाटुल प्रमाणिक, मुखिया तपन महतो, ऋषिकेश महतो, कामेश्वर सिंह, शंकर सिंह सुरेन सिंह, राधेश्याम सिंह आदि लोग शामिल थे.
शहीद के परिवार को जमीन मुहैया कराये सरकार : अमर बाउरी
अमर बाउरी ने कहा कि देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीद जवान गौरीशंकर के आश्रित को अभी तक जमीन नहीं मुहैया करना सरकार की नाकामियों को दर्शाता है. जिला प्रशासन को शहीद के परिवार को शीघ्र जमीन मुहैया कराना चाहिए. परिजन आज भी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, शहीद के श्रद्धांजलि में एक भी जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित नहीं है. यह दुख की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
