Bokaro News : कसमार में अनुपयोगी स्थल पर बन रहा मार्केट कॉम्प्लेक्स

Bokaro News : सामाजिक कार्यकर्ता इफ्तेखार महमूद ने उपायुक्त को पत्र लिखकर की स्थानांतरण की मांग की.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 6, 2025 10:41 PM

कसमार, कसमार में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद से बनाये जा रहे मार्केट कॉम्प्लेक्स के स्थल को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. झारखंड आंदोलनकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता इफ्तेखार महमूद ने इस संबंध में बोकारो उपायुक्त को पत्र लिखकर निर्माण स्थल बदलने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि करोड़ों रुपये की लागत से जो मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है, वह अनुपयोगी स्थल पर स्थित है और भविष्य में किसी प्रकार से उपयोग में नहीं आएगा. इफ्तेखार महमूद ने बताया है कि इस कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास वर्ष 2024 में उस स्थान पर किया गया था, जहां पहले से बाजार मौजूद था और पर्याप्त खुला स्थान उपलब्ध था. लेकिन फरवरी 2025 में अचानक तेतरबुढ़ी ग्राम के एक निर्जन और दुर्गम स्थान पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. यह स्थान मुख्य सड़क और बसावट से लगभग एक किलोमीटर अंदर है, जिससे लोगों की पहुंच कठिन हो जाएगी. उन्होंने यह भी कहा है कि जिला में पहले भी कई भवनों का निर्माण अनुपयोगी स्थलों पर हुआ है, जो सालों बीतने के बावजूद इस्तेमाल में नहीं आ सके. ऐसे में सरकारी पैसे की बर्बादी रोकने के लिए जरूरी है कि मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण से पहले उपयोगिता का पुनर्मूल्यांकन, स्थान का पुनर्निर्धारण और जनहित में उपयुक्त कार्रवाई की जाये. उन्होंने मांग की है कि निर्माण स्थल को बदलने तथा स्थानीय जनता से सुझाव लेकर उपयुक्त स्थान तय करने के बाद ही परियोजना को आगे बढ़ाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है