Bokaro News : मजदूरों को तनावमुक्त करें प्रबंधन, रुकेगी दुर्घटनाएं : महामंत्री

Bokaro News : जय झारखंड मजदूर समाज का बोकारो जनरल अस्पताल में जन जनजागरण कार्यक्रम, अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी कार्यालय के सामने आक्रोश प्रदर्शन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 27, 2025 11:21 PM

Bokaro News : जय झारखंड मजदूर समाज का बोकारो जनरल अस्पताल में जन जनजागरण कार्यक्रम, अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी कार्यालय के सामने आक्रोश प्रदर्शन.

बोकारो, जय झारखंड मजदूर समाज ने गुरुवार को बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में जन जनजागरण कार्यक्रम किया. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी कार्यालय के सामने आक्रोश प्रदर्शन किया गया. जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य बीके चौधरी ने कहा कि प्लांट हो या बाहर, मजदूर तनाव में जब रहेगा, तो दुर्घटना संभावित हो जाता है. प्रबंधन मानव शृंखला बनाकर या ध्वनि विस्तारक यंत्र से सेफ्टी के साथ काम करने का संदेश देकर अगर सोचता है कि इससे हमारी जबाबदेही पूरा हो गया तो, यह सोच गलत है. अगर दुर्घटना रोकना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम मजदूर के तनावमुक्त करना होगा. समाधान भी ईमानदारी से करनी होगी.

भेदभाव का आरोप

बीजीएच के मजदूरों ने प्रबंधन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. कहा कि हम सभी अनुबंधकर्मी स्थायी प्रवृत्ति का काम कर रहे हैं. गंदगी, वार्ड ब्वॉय, पेथोलोजी, इसीजी, ड्राइवर, नर्स आदि का काम कर रहे हैं. इसी जगह समान काम करने वाले कुछ ठेका मजदूरों को सभी प्रकार का भत्ता दिया जाता है. लेकिन, सैकड़ों मजदूर को इससे वंचित रखा गया है. साइकिल स्टैंड में साइकिल या बाइक रखने नहीं दिया जा रहा है. लॉन्ड्री में काम करने वालों को इएल, बोनस का भुगतान नहीं किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार ने किया. मौके पर एनके सिंह, आरबी चौधरी, आई अहमद, दयाल मांझी, दिलीप ठाकुर, ओपी चौहान, संजय राम, सिकंदर राम, राजू राम, विक्की कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है