Bokaro News : जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा उपलब्ध करायें : डीसी

Bokaro News : डीसी ने कई माह से अंडा वितरण नहीं होने की जानकारी मिलने पर जतायी नाराजगी, डीएसडब्ल्यूओ को तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 28, 2025 12:16 AM

बोकारो, आंगनबाड़ी केंद्रों में पिछले कई माह से अंडा वितरण नहीं होने की जानकारी मिलने पर बुधवार को बोकारो डीसी अजय नाथ झा ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने जिला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ) को इस पर तुरंत ठोस कदम उठाने और किसी भी स्थिति में वितरण में बाधा ना आने देने का निर्देश दिया. डीसी ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए तत्काल प्रभाव से अंडा वितरण शुरू करने का निर्देश दिया है. डीसी ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और कुपोषण उन्मूलन के लिए अंडा एक महत्वपूर्ण आहार है, जिसकी उपलब्धता हर केंद्र पर सुनिश्चित की जानी चाहिए. डीसी ने कहा कि सभी केंद्रों की भवन की स्थिति, अंडा वितरण, आहार की गुणवत्ता, स्वच्छता व समग्र कार्यप्रणाली का मूल्यांकन करेंगे. जिला को समेकित निरीक्षण प्रेतिवेदन समर्पित करेंगे. इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

स्वच्छता पर दें विशेष ध्यान, मासिक प्रतिवेदन जरूरी

डीसी ने निर्देश दिया कि जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रत्येक माह स्वच्छता संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे. यह प्रतिवेदन डीएसडब्ल्यूओ द्वारा संकलित कर जिला स्तर पर समर्पित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना जरूरी है. उपायुक्त ने डीएसडब्ल्यूओ को निर्देशित किया है कि वे आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाएं. केंद्रों में साफ-सफाई पर विशेष बल दिया जायेगा ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े.

अंडे की गुणवत्ता डीएसडब्ल्यूओ करें सुनिश्चित

डीसी ने कहा कि अंडे की गुणवत्ता सुनिश्चित करना डीएसडब्ल्यूओ की जिम्मेदारी होगी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या मानक से कम गुणवत्ता पाये जाने पर संबंधित अधिकारी या आपूर्तिकर्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने को लेकर भौतिक निरीक्षण की व्यवस्था शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह 20 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण स्वयं डीएसडब्ल्यूओ करेंगी. 20 केंद्रों का निरीक्षण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) करेंगे व 20 केंद्रों का निरीक्षण महिला पर्यवेक्षिका (एलएस) करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है