Bokaro News : स्वच्छता को आदत में करें शामिल, तभी सफल होगा अभियान : बीके तिवारी

Bokaro News : सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बीएसएल ने दिया स्वच्छता का संदेश, मानव संसाधन केंद्र के सभागार में स्वच्छता की थीम पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 24, 2025 10:55 PM

बोकारो, बीएसएल में जारी स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मानव संसाधन (ज्ञानार्जन एवं विकास) केंद्र के सभागार में स्वच्छता की थीम पर सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने कहा कि स्वच्छता का अभियान सही मायनों में तभी सफल होगा जब हम सभी इसे अपनी सोच और आदत में शामिल करें. उन्होंने विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में भी स्वच्छ भारत मिशन की अहमियत को रेखांकित किया. सभी को स्वच्छता शपथ दिला कर इस अभियान में शामिल होने का आह्वान किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीएसएल कर्मियों व पूर्व कर्मियों की संयुक्त टीम ने स्वच्छता पर निदान लघु नाटिका की प्रस्तुति दी.

विभिन्न माध्यम से किया गया जागरूक

बीएसएल के आरसीएल विभाग की ओर से छोटी-सी सोच, बड़ा बदलाव नामक लघु नाटिका व बीजीएच की टीम द्वारा अतरंगी पड़ोसी नामक लघु नाटिका का मंचन किया गया. महिला समिति की ओर से ऋचा प्रियदर्शिनी ने स्वच्छता पर कविता प्रस्तुत की. संगीत कला अकादमी के कलाकारों ने वंदना (ओडिसी), क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल एंड वोकल, स्वच्छ गंगे थीम पर समूह नृत्य व समूह गान प्रस्तुत किया. संचालन कल्चरल सचिव (संगीत कला अकादमी) श्वेता कुमार व कनीय प्रबंधक बीएसएल रवि सिन्हा ने किया. संचार प्रमुख मणिकांत धान ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

ये थे मौजूद

मौके पर डीआइजी (सीआइएसएफ) दिग्विजय कुमार सिंह, महिला समिति बोकारो की अध्यक्ष अनिता तिवारी, अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक, अन्य वरीय अधिकारी, महिला समिति बोकारो की उपाध्यक्ष, अन्य सदस्य व दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

सूर्य सरोवर परिसर की साफ-सफाई, बच्चों के बीच निबंध, ड्राइंग व लेख प्रतियोगिता

इधर, सेक्टर चार एफ स्थित सूर्य सरोवर में स्वच्छता कार्यक्रम हुआ. महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) एके अविनाश व महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सुशांत शिशिर की अगुवाई में बीएसएल की टीम ने सूर्य सरोवर परिसर की साफ-सफाई की. जन-सामान्य को स्वच्छता का संदेश दिया. डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल के द्वारा संचालित आठ बी, 12 इ, दो सी, तीन डी, नौ इ व नौ बी में स्वच्छता के प्रति बच्चों में जागरूकता के लिए निबंध, ड्राइंग व लेख प्रतियोगिता हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है